हम जब भी कोई नई काम की शुरूआत करते हैं तब हमारे मन एक डर बना होता है लेकिन धीरे धीरे कर वक्त से साथ हमे उस चीज की आदत हो जाती है, ठीक वैसा ही सफर के लिये भी हैं.

सोचिए, जब आप पहली बार सफर पर निकलें होंगे, तो आपको कितना घबराहट हुई होगी. ज्यादातर लोगों के साथ ऐसा होता है. इसी तरह अगर आप कहीं यात्रा पर निकली हैं और आप पहली बार प्लेन में सफर करने जा रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे कि आपको सफर से पहले किसी तरह की कोई परेशानी न हो.

travel in hindi

  1. प्लेन में पहली बार सफर करने से पहले ये बातें आपको जान लेनी चाहिए. फोन या इंटरनेट से फ्लाइट का शेड्यूल चेक करे, ताकि कोई भी चेंज होने पर परेशान न होना पड़े. शेड्यूल डिपार्चर से दो घण्टा पहले एयरपोर्ट पहुंचे.
  2. फ्लाइट टिकट का प्रिंट आउट, फोटो कौपी या ईमेल हमेशा साथ रखे. एसएमएस वैलिड नहीं माना जाता है. औरिजिनल आइडेंटिटी कार्ड जैसे पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईकार्ड रखे. बच्चा साथ है तो उसका बर्थ सर्टिफिकेट भी रखें.
  3. बैगेज रूल्स के मुताबिक बैग पैक करे. फ्लाइट में एक केबिन बैग (छोटा) अलाउ है और दो बड़े चेक-इन बैग एयरलाइन काउंटर पर देने होते है.
  4. अपने साथ नुकीली चीजे, हथियार, लाइटर, ब्लेड, जहरीली, रेडियोएक्टिव या एक्सप्लोसिव आइटम्स न रखें.
  5. एयरपोर्ट पर सभी एयरलाइंस के काउंटर बने होते है. जिस एयरलाइन से आपकी बुकिंग है, उसी काउंटर पर जाकर टिकट दिखाएं. स्टाफ मेंबर आईडी चेक करने के बाद आपको बोर्डिंग पास देंगे यानि आप प्लेन में बैठने के लिए तैयार है. चाहे तो आप विंडो सीट की डिमांड कर सकती है.
  6. अब सिक्युरिटी फोर्स मेंबर्स आपकी चेकिंग करेंगे और बोर्डिंग पास पर स्टाम्प लगाकर आपको वापस दे देंगे. अब पास में बताए गए एंट्री गेट की ओर मूव करे. वही, आपकी फ्लाइट और सीट नम्बर की डिटेल्स भी मिल जाएगी.
  7. टेकऔफ के आधे घण्टे पहले टर्मिनल गेट खोला जाएगा. यहां दोबारा आपको बोर्डिंग पास और हैंडबेग चेक करवाना होगा. कई बार प्लेन टर्मिनल गेट से दूर खड़ा होता है. ऐसे में बस से प्लेन पर आपको ड्रौप किया जाता है या प्लेन एरोब्रिज से जुड़ा होता है, तो आप डायरेक्ट एंट्री कर सकती है.
  8. अब एयर होस्टेस आपका सीट नम्बर पूछकर गाइड करेगी. सीट मिलते ही ठीक ऊपर बनी जगह पर हैंडबैग रखें. टेकऔफ से पहले क्रू मेंबर जरूरी इंस्ट्रक्शन देंगे, उन्हें फौलो करें और अब सीट बेल्ट लगाकर फ्लाइट के लिए रेडी हो जाएं. लैंडिंग के बाद आप सीट बेल्ट खोल सकती है. अब बस या एरोब्रिज से टर्मिनल तक जाना होगा.
  9. एयरपोर्ट पर लगे साइनबोडर्स फौलो करें और बैगेज काउंटर से बैग लें.
  10. एयरपोर्ट या फ्लाइट में कुछ परेशानी होने पर घबराएं नहीं, वहां काम करने वालों को आपकी मदद के लिए ही रखा गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...