हरे-भरे पहाड़ और सुनहरी वादियों के बीच दोस्‍तों और परिवारवालों के साथ समय बिताना वाकई बेहद उत्‍साहजनक होता है. ये हर किसी की ख्वाहिश होती है लेकिन से ऐसे में आपकी जरा सी लपारवाही से सम,या हो सकती हैं. इसलिए आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है.

travel tips

रात में न करें यात्रा

अगर आप खुद ही ड्राइव कर ट्रैवल करना चाहती हैं तो रात को ट्रैवल करने की योजना न बनाएं. खासतौर पर दिसंबर से जनवरी के बीच. हिल स्टेशन्स की धुंध कभी भी बढ़ सकती है, ये आपकी उम्‍मीद पर शायद ही कभी खरी उतरे. इसलिए जैसे ही सूरज ढले आप किसी होटल में रुक जाएं. आगे का सफर सुबह होने पर ही शुरू करें.

खाना छोटी शाप्स से लें

हर हिल स्‍टेशन की कुछ खास डिश मशहूर होती हैं, उन्‍हें जरूर ट्राई करें. अगर आप स्‍थानीय स्‍वाद का लुत्‍फ उठाना चाहती हैं तो छोटे ढाबों में खाना खाएं. यहां आपको खाना सस्‍ता भी मिलेगा. इसके अलावा अपने साथ पानी की बौटल रखना न भूलें.

selfie during travel

खुद बनें अपने गाइड

जब आप हौलिडेज़ में हिल स्टेशन जाएं तो गाइड से प्रभावित न हों. गाइड के पास कुछ ऐसी जगहों की लिस्‍ट होती है, जो आपको शायद पसंद न आएं और आपका समय भी बर्बाद हो. इसलिए किसी भी जगह पर जाने से पहले वहां के दर्शनीय स्‍थलों की जानकारी पहले ही जुटा लें. अगर वहां पहुंच कर किसी जगह को तलाशने में परेशानी हो तो स्‍थानीय लोगों की मदद लें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...