इस बार नये साल की शुरूआत वीकेंड से हो रही है. ऐसे में ज्यादातर लोग वीकेंड में शहर से दूर रिसोर्ट जैसी जगहों पर जाकर पुराने साल की विदाई और नये साल का स्वागत करना चाहते हैं. यहां नैचुरल माहौल के साथ ही साथ फाइव स्टार सुविधायें भी मिलती है. वैसे तो उत्तर प्रदेश में कई छोटे बडे रिसोर्ट है. गोरखपुर से कुछ ही दूरी पर नेपाल के भैरहवा में बने टाइगर रिसोर्ट में काफी अलग सुविधायें उपलब्ध हैं.

भैरहवा (नेपाल) में 5-स्टार इंटीग्रेटेड रिजौर्ट टाइगर पैलेस रिजौर्ट नये साल में अपने ग्राहकों के लिये तैयार है. टाइगर पैलेस रिजौर्ट ने नव वर्ष के अवसर पर कई आकर्षक पैकेज तैयार किए हैं जिनमें एक स्पेशल न्यू ईयर ईव्ज गाला डिनर है जिसमें ग्राहक अनलिमिटेड आनंद ले सकते हैं.

आसमान के सितारों से रौशन रात में कबाना एवेन्यू के पूलसाइड रेस्टोरेंट में गाला डिनर के साथ अफसार अली का गाना भी होगा जो नेपाल के विश्वप्रसिद्ध गायक हैं. पैकेज में ‘कपल’ के लिए एक रात सुपीरियर रूम में ठहरने की व्यवस्था होगी अगले दिन का ब्रेकफस्ट और लंच भी होगा. इस पैकेज का मूल्य प्रति ‘कपल’ सब मिला कर केवल 14,999रु. है. टाइगर पैलेस रिजौर्ट मस्ती और मनोरंजन का रोमांचक केंद्र है.

travel

रिजौर्ट भारत-नेपाल सीमा से केवल 8 किमी उत्तर, दक्षिण नेपाल के सबट्रौपिकल तराई क्षेत्र भैरहवा में है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर हवाई अड्डे से केवल 2 घंटे 45 मिनट की दूरी तय कर यहां पहुंचना आसान है. इसलिए भागदौड़ की जिन्दगी से दूर फुर्सत में मस्ती और मनोरंजन करने के इच्छुक लोगों की यह पहली मंजिल होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...