जब कभी हमे अपने रोज रोज के काम से छुट्टियां मिलती हैं, तो ना जाने क्यों हम अपनी इन छुट्टियों को यादगार बनाना चाहते हैं और ये सोचते हैं कि कहां जाएं छुट्टियां मनाने. आप अगर ये चाहती हैं की हर बार की तरह इस बार आपकी छुट्टी खराब ना हो तो आप हमारे बताए गए इन प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर जा सकती हैं. यहा आना काफी सस्ता है और यहां आने का क्रेज युवाओं में ज्यादा देखने को मिलता है.

कसोल

कसोल हिमाचल प्रदेश का एक छोटा पर बेहद खूबसूरत गांव है. ये पार्वती नदी के किनारे बसा हुआ है. यहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. कसोल ट्रैकर्स और नेचर लवर्स के लिए जन्‍नत है. यहां पर कुल्‍लू, जगन्‍नाथ मंदिर, परासर झील, हिडिम्‍बा देवी मंदिर, गौरीशंकर मंदिर है. कसोल जाने के लिए आपको दिल्ली से भुंटर के लिए बस लेनी होगी. दिल्‍ली से मनाली जाने वाली सभी बसें भुंटर होकर जाती है. यहां आप फ्लाइट से भी आ सकती हैं. इसके लिए आपको बहुत अधिक रकम खर्च करने की जरूरत नहीं है.

दार्जिलिंग

दार्जिलिग वेस्‍ट बंगाल का सबसे खूबसूरत कस्‍बा है. नेपाल युद्ध के दौरान एक ब्रिटिश टुकड़ी ने दार्जिलिंग की खोज की थी. मीलों तक फैले चाय के बगान, खूबसूरत साफ सड़के, धुंध से ढके हुए जंगलों की खूबसूरती आपको दिवाना बना देगी. यहां चलने वाली टौय ट्रेन को यूनेस्‍को ने वर्ल्‍ड हैरिटेज साइट घोषित कर दिया है. यहां आप टाइगर हिल, टौय ट्रेन, पद्मजा नायडू हिमालय जू, घूम मौनेस्‍ट्री देख सकती हैं. कोलकाता, दिल्‍ली और गुवाहटी से बागडोगरा के लिए आप को सीधी फ्लाइट मिल जाएगी. जलपागुड़ी दार्जिलिंग का सबसे नजदीकी रेलवे स्‍टेशन है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...