बरसात किसे पसंद नहीं? बारिश के बाद ऐसा लगता है मानो पूरी प्रकृति खिल उठ हो. आपके अंदर छिपा छोटा सा बच्चा भी बाहर आने को बेकरार हो जाता है और आप मौका देखकर छत पर जरूर जाती होंगी. पर क्या आप जानती हैं हमारे देश में एक ऐसी जगह है जहां लोग लगातार बारिश से परेशान हैं और धूप का बेसब्री से इंतजार करते हैं. मेघालय के मौसीनरम में विश्व में सबसे ज्यादा बारीश होती है. सैलानियों के लिए यह जगह भले ही जन्नत सरीखी हो, पर यहां के स्थानीय निवासियों के लिए जीवनयापन बहुत कठिन है.

अगर आप मौसीनरम की यात्रा का मन बना रही हैं तो यहां जरूर जायें

1. मौसमई फॉल

यह भारत का चौथा सबसे ऊंचा जलप्रपात है. खासी हिल्स पर स्थित यह फॉल मौसीनरम से थोड़ी दूरी पर है. पर यहां जाकर आप खुद को भुल जायेंगी.

2. मौसमई केव्स

खासी के वासिंदों के लिए इस गूफा का अलग महत्तव है. अगर आप एडवेंचर प्रेमी हैं तो इन गुफाओं में जरूर जाये.

3. नोहकालाई फॉल

देश का पांचवा सबसे ऊंचा फॉल है नोहालीकलाई फॉल. नोहालीकलाई मौसीनरम से 5 किमी की ऊंचाई पर है. 1000 फीट की ऊंचाई से पानी को गिरते देखने का अपना एक अलग ही अनुभव है.

4. चेरापूंजी

विश्व में मौसीनरम के बाद यहां सबसे अधिक बारिश होती है. चेरापूंजी को सोहरा और चुर्रा भी कहते हैं. यहां साल भर बारिश होती रहती है.

5. मौलिंगबना

मौसीनरम से 25 किमी की दूरी पर स्थित मौलिंगबना अपने जीवाश्म(फॉसील) और प्राकृतिक गीजर के लिए प्रसिद्ध है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...