70 के दशक में हेयर बैंड्स प्रचलन में था. इन बीते सलों में हेयर बैंड कभी ट्रेंड में आया, तो कभी ट्रेंड से बाहर हो गया. लेकिन इन दिनों एक बार फिर यह हेयर एक्सेसरी फैशन ट्रेंड में है. और अगर आप भी हैं हेयर बैंड की शौकीन तो ये अलग अलग तरह के हेयर बैंड जरूर ट्राई करें.

नार्मल हेयर बैंड

ये प्लास्टिक व मेटल के बने होते हैं और हर तरह की ड्रेस के साथ चल जाते हैं. कैजुअल लुक पाने के लिए यह अच्छी एक्सेसरी है. बच्चे हों या बड़े, यह हर किसी पर अच्छा लगता है. यह कई कलर्स में आते हैं और इसे आसानी से किसी भी ड्रेस के साथ मैच कर पहन सकती हैं.

बटरफ्लाई बैंड

छोटे बच्चों और स्कूल जाने वाले स्टूडेंट्स के बीच बटरफ्लाई बने हेयर बैंड ज्यादा पसंद किए जाते हैं. इसके अलावा, कुछ खास मौकों पर इन्हें वेस्टर्न आउटफिट के साथ मैच कर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

ज्वेल्ड बैंड

इवनिंग पार्टी वियर के साथ ऐसे हेयर बैंड्स ग्लैमरस लुक देते हैं. यह बालों को स्टाइल देने के साथ ही अट्रैक्टिव बना देते हैं. इवनिंग गाउन और कौकटेल ड्रेसेज के साथ यह खासे जमते हैं.

फ्लावर वाले बैंड

शादी व अन्य खास मौकों पर फ्लावर बने हेयर बैंड अच्छे लगते हैं. ये ट्रडिशनल आउटफिट के साथ ज्यादा अच्छे लगते हैं. ये मेटल, सिल्क, फैब्रिक और स्वरोवस्की से सजे होते हैं. बस इसमें इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि हेयर बैंड पर बने फ्लावर्स आपके आउटफिट, पर्स और फुटवियर से मैच करें.

बीड्स बैंड

बीड्स लगे हेयर बैंड भी टीनएजर गर्ल्स के बीच खासे पसंद किए जा रहे हैं. इनमें छोटे-बड़े कई तरह के बीड्स लगे होते हैं. अगर आप कलरफुल बीड्स वाले हेयर बैंड कैरी करना चाहती हैं, तो ये भी आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे. इन्हें जींस के साथ पहनें या स्कर्ट के साथ, अट्रैक्टिव लगते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...