अब यह गुजरे जमाने की बात हो गई जब डांडिया और गरबा नाइट के लिए स्पेशल लहंगा और खास जयपुरी साड़ी खरीदी जाती थी. वक्त के साथ ट्रेंड बदलने लगा है. इस बार ट्रडिशनल ड्रेसेज की बजाए अलग-अलग तरह के फ्यूजन वाली ड्रेसेस जैसे गाउन, स्कर्ट टौप, मैक्सी ड्रेस ट्रेंड में है. और वैसे भी अगर आप कपड़े ही संभालते रहेंगी तो डांस कब करेंगी. इसलिए डांडिया नाइट पर जमकर डांस करने के लिए लड़कियां हेवी ड्रेसेज की बजाय लाइट और ट्रेंडी कपड़ों को तरजीह दे रही हैं.

कट शोल्डर ब्लाउज का फ्यूजन

डांडिया करने के लिए कई दिनों पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं. लेकिन भारी-भारी लहंगे पहनकर गरबा ठीक से किया नहीं जाता.

अब लहंगे की जगह डांडिया में पहनने के लिए एक से बढ़कर एक ड्रेस के औप्शन भी मौजूद हैं. अब तो ब्लाउज भी इतने स्टाइलिश आने लगे हैं कि उनसे ही पूरी ड्रेस का लुक बदल जाता है. डांडिया नाइट पर आप कट शोल्डर ब्लाउज के साथ साड़ी पहन अपना लुक बदल सकती हैं. इससे आपको डांस करने में तो आराम रहेगा ही साथ ही आपका लुक भी बाकी लोगों से काफी अलग होगा.

क्रौप टौप और स्कर्ट का फैशन

सिर्फ साड़ी या चनिया चोली ही क्यूं आप क्रौप टौप और स्कर्ट में डांडिया नाइट में अपना जलवा बिखेर सकती हैं. प्रायः डांडिया नाइट में लड़कियां घागरा ही पहनती थी लेकिन घाघरा बहुत हेवी होता है और डांस करने में दिक्कत होती है. इसलिए क्रौप टौप और स्कर्ट एक बढ़िया औप्शन है. आप इसके साथ लाइट मेकअप और हल्की जूलरी कैरी करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...