बॉलीवुड ऐसी जगह है जहां अभिनेताओं की बहुत सी पीढ़ियां यहां काम कर लेती हैं. बॉलीवुड में ऐसे बहुत से स्टार्स हैं, जिनके फैमिली मेंबर्स भी फिल्मों में एक्टिंग करते थे.  

रोहित शेट्टी और एमबी शेट्टी

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर हैं रोहित शेट्टी के पिता भी फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं. उनके पिता का नाम एमबी शेट्टी है, जिन्होंने गुजरे जमाने की फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है. एमबी शेट्टी ने 'यादों की बारात' (1973), 'डॉन' (1978), 'त्रिशूल' (1978), 'फकीरा' (1976), 'कालीचरण'(1976), 'शंकर दादा'(1976) सहित अन्य फिल्मों में अभिनय किया है.

हालांकि, एमबी शेट्टी अब दुनिया में नहीं है. उनका निधन 23 जनवरी, 1982 को हुआ था. बता दें कि रोहित 'गोलमाल' सीरिज की फिल्म 'गोलमाल अगेन' लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म इसी साल अक्टूबर में रिलीज होगी.

किरण कुमार और जीवन

किरण कुमार के पिता जीवन भी फेमस विलेन थे. जीवन ने 'सुहाग' (1979), 'नसीब' (1981), 'चाचा भतीजा' (1977), 'जॉनी मेरा नाम' (1970) और 'धरम-वीर' (1977) सहित कई फिल्मों में काम किया है. वहीं, किरण कुमार ने भी फिल्मों में अलग-अलग किरदार अदा किए हैं.

किरण कुमार ने 'लव इन शिमला' (1960), 'आजाद मोहब्बत' (1974), 'पंडित और पठान' (1977), 'कालिया' (1997), 'औजार' (1997), 'प्यार किया तो डरना क्या' (1998), 'बेनाम' (1999), 'बॉबी जासूस' (2014), 'ब्रदर्स' (2015) सहित कई फिल्मों में काम किया है. जीवन अब इस दुनिया में नहीं है. जीवन का निधन 10 जून 1987 को हुआ था.

रेखा और जैमिनी गणेशन

रेखा के पिता जैमिनी गणेशन जहां साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार थे, वहीं उन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी अभिनय किया है. उन्होंने 1957 में फिल्म 'मिस मैरी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ मीना कुमारी थी और ये फिल्म सुपरहिट रही थी. इसके अलावा उन्होंने 'देवता' (1956), 'राज तिलक' (1958), 'नजराना' (1961) में काम किया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...