खूबसूरत रंगों से सजा, खुशनुमा और परीकथाओं सा सुंदर, आपकी कल्पना में कुछ ऐसी ही होगी आपके लाडली के कमरे की सजावट. बच्चों के कमरे की सजावट की बात हो तो सामने संभावनाओं का पूरा आकाश है. चाहें तो कमरे की छत को चांद-तारों से सजा सकती हैं या कमरे की किसी एक दीवार को ग्लो पेंट या अपने लाडली के पसंदीदा कार्टून या हीरो के वाल स्टिकर से सजा सकती हैं. अगर आप भी अपने बच्चे का कमरा सजाने जा रही हैं तो कुछ बातों का खयाल जरूर रखें.

बच्चे की पसंद का रखें ध्यान

जब बात बच्चों के कमरे की सजावट की आती है तो सबसे पहले जरूरी है कि इसमें बच्चे की पसंद को शामिल करें. बच्चे के पसंदीदा रंग, उसकी पसंदीदा गतिविधियों और उसकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कमरे को सजाएं.

बनाएं मल्टी फंक्शनल कमरा

बच्चे का कमरा केवल उसके सोने के लिए ही नहीं होता. इसमें वह अन्य ढेर सारी गतिविधियां करता है. इसमें उसके पढ़ने, खेलने, क्राफ्ट, पेंटिंग जैसी चीजों के लिए अलग-अलग जोन बनाएं, जहां वह आराम से ये सभी चीजें कर सके. छोटे बच्चे के कमरे में आप नंबर या अल्फाबेट के डिजाइन वाली दरी बिछा सकती हैं या किसी एक दीवार पर गिनती या अल्फाबेट वाले पैटर्न लटका सकती हैं.

वालपेपर हो बेहतर

बच्चे के कमरे की दीवारों को पेंट करवाने की जगह खासतौर पर बच्चों के लिए बने डिजाइनर वालपेपर का प्रयोग करें. अकसर बच्चे शरारत में दीवारों को कभी अपनी चित्रकारी का हुनर दिखाकर, तो कभी गंदे हाथ लगाकर खराब कर देते हैं. ऐसे में अगर दीवारों पर पेंट है, तो उसे दोबारा करवाना काफी झंझट भरा होने के साथ ही महंगा भी होता है. वालपेपर खराब हो जाने की स्थिति में इसके किसी भी हिस्से की स्ट्रिप को आसानी से बदला जा सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...