इंडोनेशिया अपने आप में प्रकृति‍ की खूबसूरती को सहेजे है. आज यह दुनिया के मुख्य पयर्टन स्थलों में गिना जाता है. यहां पर बड़ी संख्या में पयर्टक आते हैं. बाली द्वीप इसी देश का एक हिस्सा है जो पर्यटन दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है. ऐसे में अगर आप बाली घूमने जाएं तो यहां भी घूम सकती हैं. हनीमून के लिए यह जगह बेस्ट मानी जाती है.

माउंट ब्रोमो

इंडोनेशिया के नेचुरल टूरिस्‍ट अट्रैक्‍शन की बात करें तो सबसे पहले नाम पूर्वी जावा में स्थित माउंट ब्रोमो का आता है. यह इंडोनेशिया के कई ज्वालामुखी पर्वतों में सबसे ज्‍यादा लोकप्रि‍य है. यहा पर संगमरमर से उठते धुएं के बीच पहाड़ों की खूबसूरती देखते ही बनती हैं. माउंट ब्रोमो में सूर्योदय का दृश्‍य बहुत ही सुहाना लगता है. इंडोनेशिया के इस ज्‍वालामुखी को देखने के लि‍ए दुनिया भर से पयर्टक आते हैं.

टोबा लेक

यहां की की प्राकृतिक सौंदर्य के बीच टोबा लेक का नाम न आए ऐसा शायद ही हो. इस झील की लंबाई करीब 100 किलोमीटर और चौडा़ई 30 क‍िलोमीटर है. इसकी गहराई की बात करें तो यह करीब 500 मीटर गहरी है, इसे दानौ टोबा भी कहते हैं. करीब 70,000 साल पुरानी मानी जाने वाली इस झील में उठने वाला धुंआ क‍िसी ज्‍वालामुखी के व‍िस्‍टफोट जैसा ही लगता है. यहां पर बड़ी संख्‍या में पयर्टक आते हैं.

कोमोडो ड्रैगन

इंडोनेशिया के फ्लोरोस में स्‍थ‍ित कोमोडो नेशनल पार्क भी घूमने की जगहों में एक है. यह भी यूनेस्को की विश्व विरासत स्थलों में शामि‍ल है. कोमोडो ड्रैगन एक तरह से विशालकाय छिपकली जैसा होता है. इसकी लंबाई करीब 10 फुट की होती है. इतना ही नहीं इसका वजन भी 150 किलो से ज्‍यादा है. कोमोडो ड्रैगन की जीभ सांप जैसी होती है. इसके दांत और नाखून पैने होते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...