आप हमेशा गोवा ट्रिप कि प्लानिंग करती होंगी औ सोचती होंगी की कब छुट्टियां मिले औऱ आप निकल जाएं एक यादगार सफर पर लेकिन कई बार कई कारणों से आप गोवा नही जा पाती क्योंकि कई बार पैसे तो कई बार वक्त को ध्यान में रखना पड़ता है. यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाकर आप गोवा तो नही लेकिन गोवा जैसे दृश्यों का आनंद ले सकती हैं.

अगर आपकी गोवा घूमने की इच्छा अभी तक पूरी नहीं हो पाई है, तो आप उत्तराखंड में जाकर गोवा जैसे नजारों का मजा ले सकती हैं. उत्तराखंड सरकार ने राज्य में पर्यटन बढ़ाने के लिए कई सराहनीय कदम उठाए हैं. उत्तराखंड पर्यटन ने पर्यटकों के लिए खास इंतजाम की योजना बनाई है. इसके तहत गोवा के बाद अब टिहरी झील में फ्लोटिंग हट्स को उतारा जाएगा.

travel in hindi

टिहरी झील को पर्यटन की दृष्टि से अलग पहचान दिलाने के लिए नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं. टिहरी जिले के पर्यटन अधिकारी के अनुसार, पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए टिहरी झील में गोवा के बाद फ्लोटिंग हट् का एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है. यह नौर्थ इंडिया में पहली बार हो रहा है. इसके तहत अब तक यूपी निर्माण निगम द्वारा 20 हाउस बोट का निर्माण कराया गया है, जिसमें पर्यटकों के रहने सहित खाने-पीने की व्यवस्था होगी. यह सभी हट्स एक हाउस बोट की तरह टिहरी झील में तैरती रहेंगी.

यही नहीं टिहरी बांध की झील व उसके चारों ओर एक किलोमीटर के दायरे को अंतर्राष्ट्रीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित करने के उद्देश्य से टिहरी झील पर्यटन विकास विशेष क्षेत्र प्राधिकरण का गठन किया गया है. उत्तरकाशी जिले के 21 गांव और टिहरी जिले की पांच तहसीलों के 77 गांव इस प्राधिकरण के दायरे में शामिल किए गए हैं. राज्य सरकार नियमित रूप से टिहरी झील महोत्सव और इसके अलावा एडवेंचर स्पोर्ट्स बोटिंग, मोटर स्कीइंग, राफ्टिंग को भी बढ़ावा दिया जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...