धारावाहिक ‘एक आस्था ऐसी भी’ से कैरियर की शुरुआत करने वाली छोटे पर्दे की अभिनेत्री टीना फिलिप का जन्म दिल्ली में और पालन-पोषण लन्दन में हुआ. 6 साल की उम्र में उन्हें पिता के नौकरी की वजह से लन्दन शिफ्ट होना पड़ा. उनके पिता फिलिप कोचित्टी फ्रेंच एम्बेसी में काम करते है. टीना चार्टेड अकाउंट है और दो साल लन्दन में जॉब भी कर चुकी है. हंसमुख और विनम्र स्वभाव की टीना को बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का शौक था, लेकिन पेरेंट्स के जोर देने पर उन्होंने अपनी पढाई पूरी की और जॉब किया.
जॉब करने के दौरान टीना ने लन्दन में थिएटर ग्रुप ज्वाइन किया और अभिनय के लिए ऑडिशन भी दिया , लेकिन भारतीयों के लिए वहां सीमित भूमिकाएं होने की वजह से उन्हें आगे बढ़ना मुश्किल था. इसलिए टीना परिवार की इजाजत लेकर पहले साउथ फिर मुंबई अभिनय के लिए आई. काम के दौरान टीना को अपने को-स्टार निखिल शर्मा से प्यार हुआ और उनकी इंगेजमेंट भी हो गई है. टीना अगले साल शादी भी करने वाली है.
