जिस तरह से सोने व चांदी की कीमत आसमान छू रही है, उसे देखते हुए सभी के लिए नए गहने खरीद पाना आसान नहीं है. इस लिहाज से मौजूदा गहनों की साजसंभाल करना ही बेहतर विकल्प होगा. आमतौर पर लोग ‘जब जौहरी के यहां जाएंगे तब इन्हें साफ करा लेंगे’ सोच कर पुराने आभूषणों को यों ही रखे रखते हैं और पुराने गहने अपनी आभा खो देते हैं. धूलमिट्टी, प्रदूषण, क्रीमपाउडर और लगातार पहनने से गहने गंदे भी पड़ जाते हैं या फिर टूट भी जाते हैं. यदि आप चाहें, तो घर में ही अपने कीमती आभूषणों की साफसफाई कर के उन्हें नए जैसा बना सकती हैं. सोने, चांदी, हीरे व मोतियों गहनों को साफ करने के कुछ तरीके पेश हैं:
चांदी के आभूषणों के लिए
चांदी सफेद होती है और धूलमिट्टी से जल्दी काली पड़ जाती है. खट्टे दही में कुछ देर के लिए चांदी के आभूषणों और बरतनों को भिगो दीजिए. थोड़ी ही देर में इन पर चढ़ा सारा मैल निकल जाएगा और ये फिर से चमकने लगेंगे.
