लिपस्टिक मेकअप का सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण भाग होती है और इसको अप्लाई करने के बाद आपका पूरा लुक ही बदल जाता है. जो महिलाएं मेकअप लगाना पसंद नहीं करती हैं वह भी लिपस्टिक का प्रयोग बहुत मिनिमल मेकअप के रूप में कर सकती हैं और इसके प्रयोग करने के बाद आपके चेहरे में चार चांद लग जाते हैं. लेकिन लिपस्टिक लगाते समय बहुत सी समस्याएं भी खड़ी हो जाती हैं जैसे लिपस्टिक होठों से बाहर निकल जाती है या दांतों पर लग जाती है जो बहुत भद्दा लगता है और आपको शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ सकता है. तो आज हम जानेंगे कि आप किस प्रकार एकदम परफेक्ट लिपस्टिक लगा सकती हैं. सबसे पहले जान लेते हैं परफेक्ट लिपस्टिक लगाने के लिए आपको किन किन चीजों की जरूरत होगी.

  • एक बढ़िया लिप बाम.
  • लिप लाइनर.
  • कंसीलर.
  • कॉम्पैक्ट पाउडर.
  • आपकी मन पसंदीदा लिपस्टिक.

ये भी पढ़ें- 10 TIPS: मानसून में स्किन का रखें ख्याल कुछ ऐसे

पहला तरीका :

स्टेप 1 : अपने लिप्स को प्रेप करें

कोई महिला नहीं चाहेगी कि उसके होठों से लिस्पटिक आदि उतर जाए और आधी रह जाए तो ऐसी स्थिति से बचने के लिए सबसे पहले आपको अपने होंठ अच्छे से प्रेप कर लेने चाहिए. इसके लिए आपको पहले अपने होंठ एक्सफोलिएट करने चाहिए और उसके बाद उन पर कोई अच्छा सा लिप बाम लगाएं. अगर लंबे समय तक लिपस्टिक को टीका कर रखना चाहती हैं तो होंठों पर लिप प्राइम भी लगा सकती हैं.

स्टेप 2 : बेस अप्लाई करें

अगर आपको लिप्स में डिस्कलरेशन की समस्या है और आप नहीं चाहतीं कि आपकी लिपस्टिक आपके होंठों पर आए या अलग अलग रंग की दिखे तो आपको पहले एक बढ़िया बेस तैयार कर लेना चाहिए. इसके लिए आपको थोड़ा सा अपनी स्किन टोन से मिलता जुलता कंसीलर लेना है और अपने होंठों पर डेब मोशन में अप्लाई कर लेना है.

स्टेप 3 : लिप लाइनर का प्रयोग करें

अपने होंठों को थोड़ा अधिक डिफाइन करने के लिए या उन्हें री शेप करने के लिए आपको लिप लाइनर का प्रयोग करना चाहिए. इससे आपकी लिपस्टिक बाहर नहीं फैलेगी और आपके होंठ भी बहुत अच्छे लगेंगे. आपको अपनी स्किन को कॉम्प्लीमेंट करने वाली एक लिप लाइनर से अपने होंठों की प्राकृतिक लाइन को डिफाइन कर लेना है.

स्टेप 4 : लिपस्टिक अप्लाई करें

आपको ऊपर लिखित सभी स्टेप्स का पालन करने के बाद अपने मन पसंद की लिपस्टिक अप्लाई करने होती है. इसके लिए आपको एक ब्रश की मदद से प्रोडक्ट लेना है और अपने पहले से ही लाइन ही लिप्स के अंदर लिपस्टिक लगानी है. होंठों के अंदरूनी कोनों पर लिपस्टिक लगाना न भूलें.

दूसरा तरीका : बिना लिप लाइनर के किस प्रकार लिपस्टिक लगाएं?

स्टेप 1 : अपनी उंगलियों का प्रयोग करें

अपना कोई भी मन पसंदीदा लिप कलर लें और उसे अपनी उंगलियों पर अप्लाई करें और फिर अपनी उंगलियों से डायरेक्ट अपने होंठों को लाइन करें. इस प्रकार आप एक प्रकार की प्राकृतिक लिप लाइन हो सकती है.

स्टेप 2 : लुक पूरा करें

अपने होठों के अंदर लिपस्टिक लगाने के लिए या तो डायरेक्ट लिपस्टिक को अपने होंठों पर अप्लाई करें या फिर किसी ब्रश की सहायता से लिपस्टिक लगाएं. इस तरीके से आप बिना लाइनर के भी अपनी लिपस्टिक लगा पाएंगे.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: फेस के साथ स्किन से ऐसे हटाएं टैनिंग

कुछ ध्यान रखने योग्य बातें :

  • अगर अपना पूरा लुक खराब नहीं करना चाहतीं तो किसी लाइट शेड लिपस्टिक के साथ डार्क लाइनर का प्रयोग कभी न करें.
  • लिप लाइनर लगाने के बाद उसे अपनी उंगलियों से या क्यू टिप की मदद से ब्लेंड करके अपने होंठों को सॉफ्ट कर लें.
  • लिपस्टिक लगाने के बाद एक्स्ट्रा प्रोडक्ट को साफ करने के लिए एक टिश्यू की मदद लें.
  • अगर अधिक डिफाइंड लुक चाहती हैं तो लिपस्टिक लगाने के लिए एक एंगुलर ब्रश का प्रयोग करें.
  • अपने होंठों को और अधिक अच्छे दिखाने के लिए अपर लिप्स पर हाईलाइटर का प्रयोग करें.

अगर आप इन तरीकों और कुछ टिप्स का पालन करके लिपस्टिक अप्लाई करेंगी तो आपको कभी भी लिपस्टिक फैलने का या होंठों से बाहर निकलने का डर नहीं रहेगा और आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक भी टिकी रहेगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...