स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं, जिसके कारण ये सीरियल टीआरपी चार्ट में टौप 5 में बना हुआ है. वहीं सीरियल के सितारे भी इस कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं. हालांकि वह सोशलमीडिया के जरिए फैंस को अपने लुक हो या मस्ती से जुड़ी वीडियो और फोटोज शेयर कर रहे हैं. इसी बीच सीरियल में सई का साड़ी लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. आइए आपको दिखाते हैं सई के साड़ी लुक्स की झलक...
फैंस कर रहे पसंद सई का अंदाज
View this post on Instagram
गुम है किसी के प्यार में की सई (Ayesha Singh) जब भी साड़ी कैरी करती है तो विराट के अलावा फैंस भी उनकी तारीफें करना नहीं भूलते. हाल ही में लेटेस्ट एपिसोड के लिए सई यानी आएशा सिंह ने रेड कलर की साड़ी में फोटोज शेयर की थी, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं.
