सामाजिक बदलाव के उद्देश्य से बनने वाली और दर्शकों को सोचने पर मजबूर करने वाली फ़िल्मों का चलन अब ज़ोर पकड़ता जा रहा हैं. ऐसी ही फ़िल्मों की फ़ेहरिस्त में अब श्रीकांत भासी के नेतृत्ववाले प्रतिष्ठित फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस 'कार्निवल मोशन पिक्चर्स' द्वारा बनाई गई फ़िल्म 'मेरी देश की धरती' का नाम भी शुमार हो गया है. एक अहम सामाजिक विषय पर बनी इस फ़िल्म को अब एक नई तारीख़ यानि 6 मई, 2022 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज करने का ऐलान कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि फ़िल्म में दिव्येंदु के अलावा अनुप्रिया गोयंका, अनंत विधात और राजेश शर्मा भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे.
'मेरी देश की धरती' ग्रामीण और शहरी भारत के बीच पैदा हुई व दिनों-दिन बढ़ती खाई और आज के समसामायिक हालात को बख़ूबी रेखांकित करती है. फ़िल्म समस्याओं की जड़ में जाने कोशिश करती है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे आज के युवा समाज में बदलाव लाने की ज़िम्मेदारी उठाते हुए ग्रामीण वास्तविकताओं व ग्रामीण अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा बन जाते है. वैसे भारत एक कृषि प्रधान देश है और देश की अर्थव्यवस्था में कृषि का बहुत बड़ा योगदान है, मगर आज के बदले हुए हालात में देश के युवा शहरों की ओर पलायन करने और वहां रोज़गार तलाशने के लिए मजबूर है. इस फ़िल्म में दो अलग-अलग वास्तविकताओं को एक केंद्रबिंदु पर लाने की सार्थक कोशिश की गई है.
