सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों अनुज की भाभी और भाई मिलकर साजिश करते दिख रहे हैं. जहां अधिक और बरखा, वनराज को जेल भेजने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो वहीं अनुज के ठीक होने के लिए पूरा शाह परिवार दुआ करता दिख रहा है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में बरखा, अनुपमा पर बरसने वाली है. हालांकि इस बार अनुपमा उसे करारा जवाब देती दिखेगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Written Update )...

घर लौटा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by __AnUPaMa__ (@_anupama.anuj)

अब तक आपने देखा कि बरखा, वनराज और अनुपमा की बातें सुनती है और अपने पति अंकुश और अधिक से शाह परिवार और अनुपमा से बदला लेने की बात कहती है और वनराज के खिलाफ केस करने के लिए कहती है. वहीं वनराज अस्पताल से ठीक होकर शाह हाउस पहुंचता है. जहां वह अनुज के ठीक होकर घर वापस आने की कामना करते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...