अपने मकान के लिए सुविधाएं जुटाने से पहले ज्यादा सोचविचार की आवश्यकता नहीं होती, परंतु यदि किराए के मकान में रह रहे हैं, तो कोई भी सामान लेने से पहले माथापच्ची करना जरूरी होता है. किराए के मकान में यदि समझदारी के साथ सुविधाएं जुटाई जाएं, तो शिफ्ंिटग के समय आने वाली परेशानियों से बचा जा सकता है. जरूरी नहीं कि हर मकान एक जैसा ही हो, इसलिए फर्नीचर से ले कर इलैक्ट्रौनिक सामान तक सब कुछ ऐसा होना चाहिए कि किसी भी मकान में फिट हो सके और शिफ्ंिटग के समय टूटफूट का खतरा भी कम रहे.

1. सजावटी सामान

झूमर, लाइट्स एवं कंदील आदि बहुत नाजुक होते हैं. घर को सजाने के लिए इस सामान से परहेज करें, क्योंकि शिफ्ंिटग के समय इस के टूटने का खतरा सब से ज्यादा रहता है. कांच या चीनीमिट्टी के गमलों के बजाय मिट्टी के गमले लेना उचित रहता है, क्योंकि ये जल्दी टूटते नहीं और अगर टूट भी जाएं तो ज्यादा नुकसान नहीं होता.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...