शायद ही कोई महिला ऐसी हो , जिसे मेकअप करना पसंद न हो. खासकर के जब बात हो वेडिंग
सीजन की. ऐसे में हमेशा एक जैसा मेकअप या फिर एक जैसा लुक जहां उबाऊ लगने लगता है, वहीं
इससे हमारे डिज़ाइनर आउटफिट्स की भी गेटअप नहीं बढ़ पाती है. ऐसे में जरूरी है हर ओकेजन
पर आउटफिट्स के साथसाथ खुद को मेकअप से अपटूडेट रखने की, ताकि देखने वाले बस आपको ही
देखते रह जाएं. तो आइए जानते हैं इस संबंध में  मेकअप आर्टिस्ट एंड एंटरप्रेन्योर वीनी धमिजा से.
जो मेकअप में एक्सपर्ट होने के साथसाथ वे अब तक कई सेलेब्रिट्रीज़ का मेकअप कर चुकी हैं. साथ ही
कई मूवीज व नेटफ्लिक्स सीरीज में मेकअप आर्टिस्ट की भूमिका भी निभा चुकी हैं. यही नहीं बल्कि
कई लोकल फैशन शोज में सेलिब्रिटी जज भी बन चुकी हैं. ऐसे में खास दिन के लिए मेकअप आर्टिस्ट
के टिप्स से आप भी खास दिख सकते हैं.

– मेहंदी एंड हलदी लुक

 
अगर आप एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं और आप खास दिन पर लोगों को अपने चकाचौंध
करने वाले कट क्रीज़ मेकअप लुक से हैरान करना चाहती हैं तो ये लुक आपको बहुत पसंद आएगा.
कट क्रीज़ एक तरह का आई मेकअप होता है. इसमें डबल शेड्स यूज़ किए जाते हैं, ताकि आईज की
क्रीज़ को ज्यादा हाईलाइट किया जा सके. इस मेकअप में आईज पर आईशैडो की अलगअलग लेयर्स
अलग से हाईलाइट होती है. अकसर आपने देखा होगा कि ब्राइडल या फिर फैमिली की और गर्ल्स या
लेडीज इस दिन पिंक, ग्रीन, ऑरेंज या फिर येलो आउटफिट्स पहनना ही पसंद करती हैं. क्योंकि ये
आउटफिट्स इस दिन कलर के हिसाब से परफेक्ट होने के साथसाथ काफी ऐलीगैनस लुक भी देते हैं.
लेकिन अगर आप इस दिन मैचिंग एक्सेसरीज के साथ कट क्रीज़ मेकअप लुक करवा लें तो आपका
दिन बनने के साथसाथ आपके चांद से चेहरे पर से किसी की नजर ही नहीं हटेगी. फिर चाहे आप
होने वाली ब्राइडल हो या फिर उसकी फ्रेंड या फिर फैमिली मेंबर. ये लुक देखकरआप भी खुद को
निहारती रह जाएंगी.

– शिमर लुक


चाहे हलदी फंक्शन हो या फिर मेहंदी की रात, सजना तो बनता है. अब वो दिन गए जब आप हलदी
व मेहंदी में जैसे मर्जी कपड़े पहन कर बैठ जाएं. अब तो इनका प्रोपर फंक्शन होने के साथसाथ सभी
इन फंक्शंस के लिए भी खास आउटफिट्स पहनने के साथसाथ खास मेकअप करवाना पसंद करते हैं ,
ताकि हर फंक्शन में अलग दिख सकें. ऐसे में जब दिन इतना खास है तो आउटफिट के साथसाथ
मेकअप भी खास होना चाहिए. ऐसे में इस दिन के लिए शिमरी ट्विस्ट के साथ मिनिमम मेकअप
लुक देने की कोशिश की जाती है. इसमें पिंक, पीच या फिर गोल्ड मेकअप लुक के साथ आपके दिन
को अलग , अट्रैक्टिव व खास बनाने की कोशिश की जाती है. आउटफिट्स के साथ में मैचिंग की गोटा
पट्टी वाली फ्लोरल ज्वेलरी आपकी ब्यूटी में और चारचांद लगाने का काम करती है. तो फिर है न
रेडी फोर शिमर लुक.

– पार्टी लुक


पार्टी के लिए पीच आउटफिट तो रेडी हो गए, जिस की होट सी स्लीव्स और चोली पर हैवी वर्क है,
साथ में गोल्डन कलर की मैचिंग एक्सेसरीज़ के साथ मांगटिक्का आपको पार्टी के लिए रेडी कर रहा
है. लेकिन अगर ओसम सी ड्रेस व एक्सेसरीज़ के साथ मेकअप बढ़िया न हो, तो सारी मेहनत पर
पानी फिरने के साथसाथ न तो आपका दिन खास बन पाता है, साथ ही लुक भी फीकाफीका सा
लगता है. लेकिन अगर इस कलर के आउटफिट के साथ लाइट मेकअप के साथ रोजी चीक्स या फिर
पिंक वाइब चीक्स के साथ मेकअप को फाइनल टच दिया जाए , साथ में कम से कम शिमर का यूज़
करने के साथ न्यूड लिप्स रखे जाए तो पार्टी लुक रेडी होने के साथ इस खूबसूरत से लुक के सब
कायल हो जाएंगे. और यकीन मानिए ये लुक आपको पूरी पार्टी में कॉम्प्लिमेंट्स दिलवाने का काम
करेगा. और यही तो हर लड़की या हर महिला की चाहा होती है कि उसके लुक की सब तारीफ करते
न थकें.

–  ब्राइडल लुक


शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है. क्योंकि इस दिन के लिए हर लड़की ढेरों सपने
संजोए रहती है कि ऐसा लहंगा पहनेंगी, उसके साथ यूनिक ज्वेलरी और साथ में परफेक्ट मेकअप.
आजकल ब्राइडल ज्यादातर रेड से हटकर इस दिन अलग व खास दिखने के लिए पिंक, डीप पर्पल
और ग्रीन कलर का लहंगा ज्यादा पहनना पसंद करती हैं , जिसके कारण इस कलर के ब्राइडल लहंगे
आजकल काफी ट्रेंड में हैं. ऐसे में अगर पिंक कलर के लहंगे के साथ स्मूथ बेस, शिमरी कलरफुल
आईलिड्स के साथ फ़्लटरी लैशेस से ब्राइडल लुक को कम्पलीट किया जाता है, तो लुक काफी
अट्रैक्टिव लगने के साथ हर किसी की निघाएं आपके मुखड़े पर टिकी की टिकी रह जाती हैं. आजकल
ब्राइडल के लुक को एन्हांस करने के लिए लाइट ज्वेलरी के साथ लाइट मेकअप का काफी ट्रेंड है. तो
फिर वेडिंग सीजन के लिए खुद को हटकर रेडी करें और बने सेंटर ओफ अट्रैक्शन

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...