बी आर चोपड़ा का प्रसिद्ध सीरियल महाभारत में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले अभिनेता गूफी पेंटल पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. गूफी पेंटल का सोमवार सुबह निधन हो गया। वे 78 साल के थे. बता दें उनके साथी कलाकर ने सुरेंद्र पाल ने गूफी पेंटल की निधन जानकारी दी है.

जिस समय गुफी पेंटल की तबियत बिगड़ी थी तब वह फरीदाबाद में थे, इसके बाद उन्हे फरीदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसके बाद उन्हें मुंबई में शिफ्ट किया गया. बताया जा रहा है आज शाम 4 बजे मुंबई में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

गूफी पेंटल ने फिल्म ‘रफू चक्कर' से डेब्यू किया

गूफी पेंटल ने 1975 में 'रफू चक्कर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. गूफी  80 के दशक में वे कई फिल्मों और टीवी शोज में नजर आए. किंतु, गूफी को असली पहचान 1988 में बीआर चोपड़ा के सुपरहिट शो 'महाभारत' से मिली थी. शो में  गूफी पेंटल ने  शकुनि मामा का किरदार निभाया था. इसके बाद गूफी आखिरी बार स्टार भारत के शो 'जय कन्हैया लाल की' में नजर आए थे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...