Heaters in Cold Weather

आमतौर पर यह देखा गया है कि बाजार में कम गुणवत्ता वाले और असुरक्षित हीटरों की उपलब्धता बढ़ी है, जो आग लगने, शौर्ट सर्किट और दम घुटने जैसी घटनाओं को जन्म देते हैं.

हीटर खरीदते समय सावधानियां

  • हमेशा आईएसआई मार्क या ब्रैंडेड हीटर ही खरीदें.
  • सस्ते और बिना सैफ्टी फीचर वाले हीटरों से बचें.
  • -औटो कट, थर्मल सैंसर और ओवरहीट प्रोटैक्शन जैसे फीचर्स जरूर देखें.

इस के अलावा बंद कमरों में हीटर का लंबे समय तक उपयोग औक्सीजन की कमी पैदा कर सकता है, जिस से सिरदर्द, चक्कर आना और गंभीर स्थिति में जान का खतरा भी हो सकता है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति अधिक खतरनाक साबित होती है.

हीटर का सुरक्षित उपयोग

अग्निशमन विभाग और स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि हीटर को हमेशा खुले और हवादार जगह पर रखना चाहिए. सोते समय हीटर को चालू नहीं छोड़ना चाहिए और बिजली के तार और प्लग की नियमित जांच करानी चाहिए.

गैस या कैरोसिन से चलने वाले हीटरों में कार्बन मोनोऔक्साइड गैस निकलने का खतरा रहता है, इसलिए ऐसे हीटरों का प्रयोग अत्यधिक सावधानी से करना चाहिए.

इस के साथ ही हीटर को परदों, बिस्तर, कपड़ों या किसी ज्वलनशील वस्तु के पास नहीं रखना चाहिए. बच्चों को हीटर से दूर रखना और उन्हें इस के खतरों के बारे बता सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...