अगर आप फ्रेंच मैनीक्योर कराना चाह रहे हैं लेकिन सैलून के ख़र्चे से परेशान हो गए हैं तो आपके लिए एक बेहतर उपाय है आप घर पर भी फ्रेंच मैनीक्योर कर सकते हैं. आपके प्राकृतिक नाखून आपकी सुंदरता बढ़ाते हैं और आपकी पर्सनैलिटी को निखारने में भी मदद करते हैं. हमारे नाखूनों का भी त्वचा की तरह ध्यान रखने की आवश्यकता होती है लेकिन हमारे पास हमेशा नाखूनों की देखभाल के लिए नेल सैलून जाने का समय नहीं होता है. इसीलिए हम आपको यहां घर पर ही फ्रेंच मैनीक्योर की विधि बताएंगे जो आपके नाखूनों को स्वस्थ और साफ रखने में मदद करेगी. इस विधि से न केवल आप सैलून का खर्चा बचाएंगे बल्कि दिन भर में आपके पास अन्य गतिविधियों के लिए भी समय रहेगा.

 फ्रेंच मैनीक्योर घर पर कैसे करें

अगर आपने पहले कभी फ्रेंच मैनीक्योर नहीं किया है तो यह आपके लिए जानना आवश्यक है कि फ्रेंच मैनीक्योर में आमतौर पर हल्का गुलाबी बेस और सफेद टिप्स शामिल होती है। यह आपके नाखूनों को क्लासी लुक देती है। आइए जानते है इसके बारे में.

  1. अपने नाखून तैयार करें

एक बाउल में गर्म पानी ले और उसमें हाथों को 1 या 2 मिनट के लिए डूबा कर रखें। ऐसा करने से सभी तेल और शुष्क त्वचा से छुटकारा पाने में मदद मिलती है और आपका मैनीक्योर लंबे समय तक टिका रहता है. जब आप अपने नाखून को तैयार करते हैं तो यह ध्यान दें कि वे समान आकार के हो और साफ-सुथरे हो. गलत तरीके से कटे हुए नाखून आपके लुक को खराब कर सकते हैं.

2. बेस कोट अप्लाई करें

अब आपको अपने नाखूनों पर बेस कोट लगाने की जरूरत है. फ्रेंच मैनीक्योर के लिए यह स्टेप महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे आपके प्राकृतिक नाखून मुलायम दिखेंगे.

3. सिरों पर काम करें

अपने नाखूनों के सिरों पर सफेद नेल पॉलिश का इस्तेमाल करें. ब्रश की सहायता से चिकनी और सामान रेखा बनाएं अतिरिक्त पॉलिश को क्यू-टिप से साफ करें और अपने नाखूनों को सूखने दें.

4. ओवर टॉप नेल पॉलिश अप्लाई करें

इसके लिए आपको बेबी पिंक नेल पॉलिश का इस्तेमाल करना है. यह शेड सभी रंगों को एक साथ मिला देगा जिससे आपका मैनीक्योर और अधिक सुंदर दिखेगा.

5. टॉप कोट अप्लाई करें 

अपने मैनीक्योर को सेट करने के लिए अपने नाखूनों पर एक पारदर्शी टॉप कोट लगाएं. इसके सूखने के बाद हाइड्रेशन के लिए इसमें क्यूटिकल ऑयल मिलाएं.

6. रिवर्स फ्रेंच मैनीक्योर

रिवर्स फ्रेंच मेनीक्योर काफी फेमस नेल ट्रेंड् है. इसमें आपको अधिक समय भी नहीं लगता और यह करने में भी आसान होता है.

कैसे करें

 1. बेस कोट लगाएं

सबसे पहले बेस कोट की एक पतली परत लगाने से शुरुआत करें. इससे नेल पॉलिश आपके नाखूनों पर आसानी से चिपक जाती है. यह आपके नाखूनों को दाग लगने से बचाता है.

2. पहला नेल कलर लगाएं

आप अपनी पसंदीदा नेल पॉलिश ले सकते हैं. इसकी एक अच्छी पतली परत अपने नाखूनों पर लगाएं.

3. दूसरा नेल कलर लगाएं

इसके लिए थोड़ी मात्रा में पोलिस ले और अपनी क्यूटिकल के आकार से मेल खाने के लिए ब्रश को ध्यान से इस्तेमाल करें. पहले रंग को दिखाने के लिए छोटी सी जगह छोड़ दें.

4. टॉप कोट लगाएं

मैनीक्योर को सेट करने के लिए ध्यान रखें कि टॉप कोट ऐसे लगाएं कि वह लंबे समय तक चले.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...