अगर आपको मेकअप करना बेहद पसंद है और आप ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट लिपस्टिक शेड देख रही हैं तो ये लेख आप के लिए है. आमतौर पर महिलाओं को मेकअप करना खूब पसंद होता है, ऐसे में वे अक्सर मेकअप प्रोडक्ट खरीदती रहती हैं. महिलाओं की रोजमर्रा लाइफ में लिपस्टिक की खास अहमियत है. लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा है, लिपस्टिक ही मेकअप की जान है.

कई बार महिलाएं अपने ऑफिस लुक्स के लिए ऐसी लिपस्टिक शेड्स चुन लेती हैं, जो उनके लुक को बहुत ज्यादा ओवर दिखाने लगता है. लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे लिपस्टिक शेड्स लेकर आए हैं, जो आपके ऑफिस लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं.

  1. कोरल कलर

कोरल लिपस्टिक बेहद बोल्ड होती हैं, लेकिन आप निश्चित रूप से इस रंग को अपने ऑफिस लुक के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं. कोरल लिप कलर लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपका बाकी मेकअप न्यूट्रल रहे. आप इस तरह अपनी आंखों को सॉफ्ट रख सकती हैं और हल्का ब्लश लगा सकती हैं. कोरल शेड्स हर स्किन टोन पर अच्छे नहीं लगते इसलिए इसे कभी भी ऑनलाइन न खरीदें, खरीदने से पहले हमेशा एक बार अपने लगाकर अपने फेस पर देख लें.

2. पीच

यह एक सॉफ्ट लिपस्टिक शेड है, जो ज्यादातर महिलाओं के फेवरेट लिपस्टिक शेड में शामिल होता है. लेकिन डार्क स्किन टोन की महिलाओं को इस शेड को लगाने से बचना चाहिए. अगर आप ऑफिस लुक के लिए डार्क और चमकीले रंगों को लगाने से बचना चाहती हैं तो ये लिपस्टिक शेड आपके लिए बिल्कुल सही है.

3. मौवे

मौवे शेड्स किसी भी मौके के लिए सबसे अच्छा लिपस्टिक शैड है. अपने ऑफिस लुक के लिए आप मौवे लिप शैड को चुन सकते .यह लिपस्टिक शेड दिखने में बिल्कुल भी चटक नहीं है. सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस शेड को हर मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं.

4. भूरा रंग

भूरे रंग की लिपस्टिक शेड आज के समय में काफी ट्रेंडी है. कॉलेज की लड़कियों से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इस शेड को लगाना पसंद करती हैं. भूरे रंग की लिपस्टिक हर स्किन टोन के साथ मैच करती है और इसमें कोई डाउट नहीं है कि यह आपके लुक को ग्रेस देने में मदद करती है.

5. सॉफ्ट पिंक शेड

यह कलर महिलाओं को काफी पसंद आता है और हर महिला इस रंग की लिपस्टिक शेड को लगाना बेहद पसंद करती हैं. शादी हो, पार्टी हो, डेटिंग, या ऑफिस के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...