आकर्षक आंखें हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाती है. आंखों का खूबसूरत दिखना बहुत जरुरी है. कहते है कि आंखें बिना कुछ कहे बहुत कुछ बयां कर जाती है. दरअसल, आकर्षक आंखें हमारे चेहरे की सुंदरता को और बढ़ा देती है. आमतौर पर महिलाएं आंखों का मेकअप करने के लिए काजल और आई लाइनर का इस्तेमाल करती हैं लेकिन आज के समय में मस्कारा भी आई मेकअप का एक अहम हिस्सा बना गया हैं जो आंखों को परफेक्ट लुक देने का काम करता हैं. कई बार लोग मस्कारा लगाते समय गलतियां कर देते हैं और अपने पूरे मेकअप को खराब कर लेते हैं. इसलिए आज इस लेख में हम आपको मस्कारे से जुड़ी कुछ जरूरी बातों की जानकारी देने जा रहे हैं ताकि आपके लुक में निखार आएं.

  1. सही मस्कारा चुनें

मस्कारा का चयन करने से पहले अपनी पलकों के अनुसार ही मस्कारा चुने. यदि आपकी छोटी पलकें हैं तो आप एसेंशियल ऑयल से भरपूर मस्कारे का चयन करें और यदि आपकी पलके घनी नहीं हैं तो आपको वॉल्यूम मस्कारे का चयन करना चाहिए. अगर आपको बहुत पसीना आता है तो आपको वाटरप्रूफ मस्कारा लगाना चाहिए. हमेशा स्मज फ्री मस्कारा ही इस्तेमाल करें. यह स्मज फ्री मसकारा आंखों के आस-पास फैलता नहीं है. यह बाजार में आसानी से मिल जाता है.

2. पाउडर का करें इस्तेमाल

कई बार जब हम सभी मस्कारा लगाते है तो वह फैलने लगता है, इसलिए मस्कारा को फैलने से बचाने के लिए और अच्छी तरह से पलकों पर अप्लाई करने के लिए सबसे पहले अपनी लैशेज पर बेबी पाउडर या लूज पाउडर लगा लें. पाउडर लगाते समय ध्यान रखें कि पाउडर आंखों में न गिर जाए. पाउडर को पलकों पर अप्लाई करने से वे अलग-अलग हो जाती हैं. इससे ये घनी दिखने लगती हैं और फैलता भी नहीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...