ऐसा नहीं है कि रिंकल्स को दूर करने के लिए सिर्फ मैडिकल टीट्रमैंट ही लास्ट औप्शन है. कुछ ऐसे घरेलू उपाय भी हैं जो रिंकल्स में काफी हैल्पफुल हैं. ये उपाय क्या हैं, आइए जानते हैं:

  1. कोकोनट औयल

आप कोकोनट औयल से आंखों के नीचे और जहां भी रिंकल्स हैं वहां पर लगा कर कुछ देर मसाज करें. कोकोनट औयल आप की स्किन को एक नैचुरल ग्लो देगा. ये फेस के रिंकल्स को मिटाने में हैल्प करेगा क्योंकि कोकोनट औयल स्किन को मौइस्चराइज और हाइड्रेट करने का काम करता है.

2. विटामिन ई

फेस से रिंकल्स मिटाने में विटामिन ई एक अच्छा औप्शन है. आप इस के कैप्सूल को रिंकल्स पर लगाएं और कुछ देर उस जगह पर मसाज करें. विटामिन ई स्किन को मौइस्चराइज करने और त्वचा को हाइड्रेट करने वाले गुणों और ऐंटीऔक्सीडैंट प्रौपर्टीज के लिए जाना जाता है. यह स्किन पर ऐंटीइनफ्लैमेटरी और फोटोप्रोटैक्टिव इफैक्ट भी डालता है. यह स्किन की ताकत को रीन्यूड कर के रिंकल्स को कम करता है.

3. एग व्हाइट

एग व्हाइट से भी रिंकल्स की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. अंडे को तोड़कर उस की सफेदी को फेटने के बाद अपने चेहरे पर लगा लें. एग व्हाइट स्किन में कसावट लाता है. यह छोटीछोटी महीन लाइंस को भी कम करता है. एग व्हाइट रोमछिद्रों को भी खोलता है और स्किन से ऐक्ट्रा सीबम को औब्जर्ब करता है.

4. ऐलोवेरा

ऐलोवेरा जैल और एग व्हाइट को मिला कर इस का पेस्ट बनाकर धीरेधीरे इस से अपने फेस पर मसाज करें. ऐलोवेरा जैल विटामिन ई का एक रिच सोर्स है जो स्किन के लिए बूस्टर का काम करता है. वहीं एग व्हाइट के साथ इस का कौंबिनेशन बेहतरीन है. ऐलोवेरा अपने ऐंटीऔक्सीडैंट्स और ऐंटीइनफ्लैमेटरी कंपाउंड्स के साथ ड्राई स्किन को भी ठीक करता है.

5. ग्रीन टी

फेस की रिंकल्स के लिए आप ग्रीन टी को शहद के साथ मिला कर इस्तेमाल कर सकती हैं. ग्रीन टी ऐंटीऔक्सीडैंट से भरी होती है जो बौडी को साफ, रिंकल्स को कम और स्किन के ढीलेपन को कम करने में हैल्प करती है.

6. शहद

अपने चेहरे पर और आंखों के चारों तरफ लिड्स के ऊपर शहद लगा कर 2 मिनट तक मसाज करें. यह स्किन के पीएच लैवल को बैलेंस करता है. इस के साथ ही यह रिंकल्स और महीन लाइंस को कम करने के लिए भी कंडीशनिंग का काम करता है.

7. दही का मास्क

जैतून के तेल और दही को फेंट कर पेस्ट बना लें. अब इसे फेस के रिंकल्स वाले पार्ट पर लगाएं. दही में मौजूद लैक्टिक एसिड और अन्य प्राकृतिक ऐंजाइम पोर्स को साफ करते हैं. यह उन्हें सिकोड़ता भी है.

इस के साथसाथ यह स्किन को टाइट भी करता है. यह महीन रेखाओं और रिंकल्स को भी कम करता है. दही फेस मार्क भी कम करता है और फेस को सौफ्ट भी बनाता है.

8. हनी दालचीनी का मास्क

हनी और दालचीनी को मिला कर मास्क बना कर फेस पर लगाएं. दालचीनी और शहद का पेस्ट एक अच्छा ऐंटीएजिंग मास्क है. दालचीनी की फ्री रैडिकल स्कैवेंजिंग शहद के साथ और बढ़ जाती है. इन दोनों में ऐंटीइनफ्लैमेटरी और ऐंटीमाइक्रोबियल के गुण होते हैं. इसे इस्तेमाल करने से पहले पैच टैस्ट जरूर करें. जिन्हें दालचीनी से ऐलर्जी हो, वे इस का इस्तेमाल न करें.

9. गारंटी नहीं

घरेलू नुसखों से रिंकल्स दूर करने का दावा करने वाले लोग असल में अंधेरे में रखते हैं. ये लोग आप को सिर्फ आधा सच ही बताते हैं. हम सभी यह अच्छी तरह जानते हैं कि घरेलू नुसखों से रिंकल्स जाते तो हैं पर पूरी तरह नहीं. इसलिए इन से ज्यादा उम्मीद न रखें. लोगों का घरेलू नुसखे अपनाने के कई कारण है पर सब से बड़ा कारण यही है कि यह बजट में होते हैं. लेकिन यह भी सच है कि ये नुस्खे पूरी गारंटी नहीं देते हैं. इसलिए अगर आप रिंकल्स को पूरी तरह हटाना चाहती हैं तो आप को उन्हें और औप्शन की तरफ रुख करना चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...