सवाल
मैं 17 साल की हूं. कुछ साल पहले एक ब्यूटिशियन ने मेरी आईब्रोज बनाते समय एक पतली कर दी थी. तब से वहां बाल आए ही नहीं. अब मेरी एक आईब्रो मोटी है और एक पतली जिस की वजह से मेरी शकल बहुत खराब लगती है. क्या कोई क्रीम लगाने से फायदा हो सकता है?
जवाब
इस समस्या का क्रीम से कोई हल नहीं होगा. आजकल इस का इलाज बहुत जल्दी किया जा सकता है. जो आईब्रो पतली है उसे परमानैंट मेकअप से कलर किया जा सकता है. यह मेकअप 10-15 साल तक रहता है. इस का कोई साइडइफैक्ट भी नहीं है. इस के लिए किसीअच्छे कौस्मैटिक क्लीनिक में जाना जरूरी है क्योंकि यह मेकअप परमानैंट और फिर बदला नहीं जा सकता. करने वाला ऐक्सपर्ट होना चाहिए. करते समय हाइजीन का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. आप के लिए अलग से नीडल का इस्तेमाल होना चाहिए और कलर का भी अलग से इस्तेमाल होना चाहिए. अच्छे प्रोडक्ट का इस्तेमाल होना भी बहुत जरूरी है.
ये भी पढ़ें...
मेरी त्वचा ड्राई है. उस पर क्रीम लगाती हूं तो कुछ ही देर में वह काली सी नजर आने लगती है. कालापन हटाने के लिए साबुन से धोते ही सफेद चकत्ते पड़ जाते हैं. मैं क्या करूं?
जवाब
आप को यह समस्या त्वचा में पानी की कमी के कारण हो सकती है. इस किस्म की त्वचा को डीहाइड्रेटेड स्किन कहते हैं. आपको ऐसा उपचार चाहिए जिस में आप की त्वचा के अंदर पानी ठहर सके और सब से अच्छा उपाय है आयोनाइजेशन. किसी अच्छे क्लीनिक में इस ट्रीटमैंट को लें. इस में आप की त्वचा के भीतर कुछ ऐसे मिनरल डाल दिए जाते हैं जो त्वचा के अंदर पानी को ठहराने में मदद करते हैं.आयोनाइजेशन के साथसाथ लेजर ऐंड यंग स्किन मास्क की सिटिंग भी फायदा पहुंचा सकती है. कुछ घरेलू उपाय भी किए जा सकते हैं. आप के चेहरे पर नमी की आवश्यकता है. आप मौइस्चराइजिंग क्रीम लगाएं. ग्लिसरीन, नीबू कारस और गुलाबजल को बराबरमात्रा में मिला कर रख लें. इसेरोज रात को चेहरे पर लगा कर सोएं. सोयाबीन के पाउडर मेंशहद मिला कर चेहरे पर लगाएं.10 मिनट बाद धो लें. इस से भी आप की त्वचा खूबसूरत हो जाएगी और मौइस्चराइज भी रहेगी.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन के फायदे
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
24 प्रिंट मैगजीन + डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन के फायदे
- 24 प्रिंट मैगजीन + मोबाइल पर पढ़ने की सुविधा
- डिजिटल सब्सक्रिप्शन के बेनिफिट्स
- गृहशोभा इवेंट्स का फ्री इन्विटेशन
24 प्रिंट मैगजीन + डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन के फायदे
- 24 प्रिंट मैगजीन + मोबाइल पर पढ़ने की सुविधा
- डिजिटल सब्सक्रिप्शन के बेनिफिट्स
- गृहशोभा इवेंट्स का फ्री इन्विटेशन
