फिल्म निर्माण टीम वर्क है. अगर इस टीम वर्क में एक भी पहिया गड़बड़ा जाए,तो फिल्म का सत्यानाश हो जाता है. इसके बावजूद कई बार निर्देशक या कलाकार को गलत फहमी हो जाती है कि फिल्म तो सिर्फ उसी के नाम पर बाक्स आफिस पर सफलता का डंका बजा रही है. उसके बाद वह जो कदम उठाता है, उससे वह अपनी ही जड़ खोद डालता है. जी हाॅ!इसमें कोई दो राय नही है. ऐसा ही कुछ राजकुमार हीरानी ने किया. राज कुमार हिरानी ने सबसे पहले अहम के चलते अपनी सफलतम टीम/जोड़ी तोड़कर नई जोउ़ी बनाने के लिए फिल्म ‘डंकी’ बनायी और ‘डंकी’ की असफलता के बावजूद वह अभी भी अहम के शिकार हैं.तभी तो राज कुमार हिरानी ने हास्यास्पद बयान दिया है-

‘‘‘शाहरुख पहले दिन से जानते थे ‘डंकी‘, ‘जवान‘ की तरह नहीं चलेगी.फिल्म ‘डंकी’ बनाने के दौरान शाहरुख लगातार मुझे बताते रहे कि मुझे इस फिल्म से ‘जवान‘ जैसी उम्मीद नहीं लगानी चाहिए. बाक्स आफिस पर यह फिल्म ‘जवान‘ जैसी नहीं खुलेगी. हमें थोड़ा रियलिस्टिक होना चाहिए. मैंने ऐसी फिल्में पहले भी की हैं,तो मैं जानता हूं कि ऐसी फिल्मों का दर्शक अलग होता है. मैं शाहरुख को बहुत बहादुर  मानता हूं कि उन्होंने सच जानते हुए भी यह फिल्म की.’’ लोग राज कुमार हिरानी के इस बयान पर हंस रहे हैं. क्योकि हर इंसान को पता है कि किस तरह शाहरुख खान के पीआर और उनके चमचे दावा कर रहे थे कि ‘डंकी’ हजार करोड़ से अधिक कमाएगी.इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर जब एक शख्स ने लिख दिया था कि शाहरुख खान अपनी मार्केटिंग टीम व पीआर के माध्यम से ‘डंकी’ को सफल साबित करेंगे.तो किस तरह शाहरुख खान ने उस शख्स को धमकी दी थी. दूसरी बात बौलीवुड का सबसे बड़ा सच यह है कि असफलता के लिए कोई भी कलाकार,निर्माता या निर्देशक फिल्म नही बनाता.

बहरहाल,हम फिल्म के टीमवर्क की बात कर रहे थे.अब तक राज कुमार हिरानी ने जितनी भी सफल फिल्में दी हैं, वह सभी फिल्में बेहतरीन रचनात्मक लोगों की टीमवर्क का नतीजा रहा. राज कुमार हिरानी ने 2003 में फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’’ से लेखन,एडीटिंग व निर्देशन में कदम रखा था. फिल्म के निर्माता विधु विनेाद चोपड़ा थे,जो कि इससे पहले बतौर लेखक व निर्देशक कई सफल फिल्में दे चुके थे. इस फिल्म की सफलता के बाद राज कुमार हिरानी ने खुद विधु विनोद चोपड़ा के योगदान को सराहा था. इसके बाद 2006 में ‘लगे रहो मुन्नाभाई’,2009 में ‘थ्री ईडिएट’,2014 में ‘पीके’,2018 में ‘संजू’ फिल्मों का निर्माण विधु विनोद चोपड़ा के साथ मिलकर ही किया. मगर फिर राज कुमार हिरानी का अहम जाग गया और उन्होने विधु विनोद चोपड़ा से झगड़ा कर दूरी बना ली.

विधु विनोद चोपड़ा और राज कुमार हिरानी की जोड़ी टूटी. विधु विनोद चोपडा अपने दम पर ‘‘12वीं फेल’ लेकर आए,कम लागत की इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की और अब ‘ऑस्कर’ पुरस्कार के लिए भेजी गयी है. जबकि राज कुमार हिरानी ने शाहरुख खान के साथ हाथ मिलाकर ‘डंकी’ बनायी और डंकी का जो हश्र हुआ वह सभी के सामने है. बौलीवुड का हर तबका मान रहा है कि राज कुमार हिरानी व विधु विनेाद चोपडा की टीम सही ढंग से कहानी व अन्य विभागों पर काम कर रह फिल्म को दर्शनीय बनाते थे. राज कुमार हिरानी ने विधु विनोद चोपड़ा संग झगड़ा कर अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली.

बॉक्स आफिस पर ‘डंकी’ के लागत न वसूल कर पाने के बाद भी राज कुमार हिरानी अपने अहम से बाहर नही आए हैं. अब तो वह हर दिन हास्यास्पद बयान देते जा रहे हैं. हाल ही में राज कुमार हिरानी ने इशारा किया कि वह ‘‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’’ तीसरा सिक्वअल बनाने जा रहे हैं. अब इस तरह का बयान देकर राज कुमार हिरानी किसकी आंख में धूल झोक रहे हैं,यह तो वही जाने. सर्वविदित है कि ‘‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ का निर्माण विधु विनोद चोपड़ा थे. यानी कि इस प्रापर्टी पर उन्ही का अधिकर है. बिना उनकी इजाजत के इसका सिक्वअल बन ही नही सकता. जबकि राज कुमार हिरानी व विधु विनोद चोपड़ा के बाद ऐसी दीवार खिंच चुकी है,जिसका टूटना आसान नही है. दूसरी बात ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ बीस वर्ष पहले  2003 में आयी थी. पिछले बीस वर्ष में बहुत कुछ बदल चुका है. इसमें संजय दत्त,अरशद वारसी व बोमन ईरानी की तिकड़ी चाहिए. बीस वर्ष में यह तीनों काफी उम्र दराज व परिपक्व हो गए हैं.

तो अब कहानी भी इसी ढंग से लिखी जानी चाहिए. कुल मिलाकर ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ के सिक्वअल पर काम करने की राज कुमार हिरानी जो बात कर रहे हें,वह पानी के बताषा के अलावा कुछ नही है. सभी जानते है कि फिल्म ‘संजू’ से पहले भी राज कुमार हिरानी ने ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस; का तीसरा सिक्वअल ‘‘मुन्नाभाई चले लंदन’ के नाम से बनाने की इच्छा जाहिर की थी. उस वक्त वह विधु विनोद चोपड़ा के साथ थे. पर इसकी स्क्रिप्ट पर काम ही नही किया गया.इसकी वजह राज कुमार हिरानी से बेहतर कौन जान सकता है?

इतना ही नही राज कुमार हिरानी ने कहा है कि वह अगली फिल्म रणबीर कूपर संग करना चाहते हैं? अब सवाल यह है कि क्या यह संभव है? बौलीवुड का दस्तूर है  कि सभी सफल इंसान के साथ ही काम करना चाहते हैं.‘एनिमल’के बाद रणबीर कपूर सफलतम हीरो बन गए हैं. ऐसे में वह भी असफल निर्देशक से दूर ही रहना चाहेंगे.

‘डंकी’ की असफलता से बौखलाए राज कुमार हिरानी को लग रहा है कि अब उनके कैरियर पर विराम लग गया है. इसी वजह से वह बयान बाजी कर लोगों को बता रहे है कि वह अभी भी चुके नही है. वह दिखा रहे है कि वह नही मानते कि उनका कैरियर खत्म हो गया. राज कुमार हिरानी ने कहा है-‘‘मैं तय नही कर पा रहा हूं कि अगली फिल्म कौन सी शुरू करुं. मेरे पास पांच बेहतरीन पटकथाएं हैं,मगर यह सभी अधूरी पड़ी हुई हैं.पहले मुझे इन्हे पूरा करना पड़ेगा,उसके बाद आगे की सोचना हा़ेगा.

पता नही राज कुमार हिरानी बयान बाजी करने में अपना दिमाग खर्च करने की बजाय ‘डंकी’ की असफलता को स्वीकार कर अपने आपको नए सिरे से उर्जावान बनाने पर ध्यान क्यों नही देना चाहते.इंसान को गलती मानकर उस गलती से सबक लेकर आगे बढ़ना चाहिए…राज कुमार हिरानी के अंदर रचनात्मकता है,जरुरत है अहम बाहर आकर उसे पाॅलिश कर चमकाने की.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...