बॉलीवुड के एक्शन अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ लेकर काफी सुर्खियों में हैं. अक्षय की साल 2024 की ये पहली फिल्म हैं जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होनी वाली है. लेकिन इस बीच अक्षय कुमार एक डीपफेक स्कैंडल का शिकार हो गए हैं. एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें सुपरस्टार एक गेम एप्लिकेशन को बढ़ावा दे रहे हैं.

डीपफेक के शिकार हुए अक्षय

रश्मिका मंदाना, कटरीना कैफ, नोरा फतही के बाद अब अक्षय कुमार भी डीपफेक वीडियो का शिकार हो गए हैं. इस डीपफेक वीडियो में अक्षय कुमार की आवाज और चेहरे का इस्तेमाल करके एक गेम एप्लिकेशन का प्रमोशन कराया गया है. वहीं इस फर्जी वीडियो को बनाने और प्रचारित करने के लिए सोशल मीडिया हैंडल और कंपनी के खिलाफ साइबर शिकायत दर्ज की गई है. इस AI जनरेटेड

वीडियो में अक्षय कहते है- “क्या आपको भी खेलना पसंद है? मैं आपको सलाह देता हूं कि आप इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करें और एविएटर गेम आजमाएं”.

ये स्टार्स भी हो चुके है डीपफेक का शिकार

इससे पहले साल 2023 में श्मिका मंदाना, नोरा फतेही, कैटरीना कैफ, काजोल और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जैसे अभिनेताओं के डीप फेक वीडियो वायरल हो चुके हैं. वहीं खिलाड़ी कुमार अक्षय ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. अक्षय की वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास पाइपलाइन में ‘स्काई फोर्स’, ‘सिंघम अगेन’, ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘हेरा फेरी 3’ और ‘वेदत मराठे वीर दौडले सात’ भी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...