Promise Day 2024: वैलेंटाइन वीक प्रमी जोड़े के लिए किसी फेस्टिवल से कम नहीं है. उम्मीद है कि आपके लिए भी यह प्यार का हफ्ता काफी अच्छे से बित रहे होंगे. अब वैलेंटाइन वीक के 5वें दिन के भी बारे में जिक्र कर लेते हैं. जी हां, हर साल कपल 11 फरवरी को प्रॉमिस डे सेलिब्रेट करते हैं. अगर आप भी किसी से प्रेम करते हैं, तो उनके साथ कुछ खास वादे कर सकते हैं, जिससे आपके प्यार का रिश्ता और भी गहरा होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसी दिन प्रेमी जोड़े वादे क्यों करते हैं.

दरअसल, जब दो लोग साथ रहते हैं, तो उन में अनबन, नोकझोंक होना लाजिमी है. पर इसी का नाम तो जिंदगी है. वैलेंटाइन वीक के इस खास दिन पर लोग एक-दूसरे से कुछ ऐसे वादे करते हैं, जो उन के रिश्ते को मजबूत बनाते हैं. प्रॉमिस डे हर कपल को याद दिलाता है कि आप हर तरह के हालात में एक दूसरे के साथ खड़े रहेंगे और कभी एक दूसरे का भरोसा नहीं तोड़ेंगे. तो आप भी इस प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से  कुछ खास वादे कर सकते हैं. जिससे आप दोनों की लाइस आसान और बेहतर होगी.

एक-दूसरे से झूठ न बोलें

कपल को एक दूसरे के प्रति ईमानदार रहना चाहिए, क्योंकि किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए उस में ईमानदारी का होना बहुत जरूरी है, इसलिए अपने साथी से कोई भी बात न छिपाएं. यह वादा आप दोनों के रिश्ते को और ज्यादा गहरा कर देगा.

हर मुश्किल में साथ दें

कपल को एक दूसरे का हर हाल में साथ देना चाहिए, क्योंकि कई बार जिंदगी में ऐसा समय भी आता है जब कपल को एक दूसरे के सहारे की सब से ज्यादा जरूरत होती है, तो आप प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से वादा कर सकते हैं कि चाहे कुछ भी हो जाए आप उस का हमेशा साथ देंगे और कभी भी उसे अकेला नहीं छोड़ेंगे.

अपने पार्टनर को चेंज न करें

कभी भी पार्टनर को अपने मुताबिक ढालने की कोशिश न करें. वह जैसा है उसे उस की कमियों और खूबियों के साथ अपनाएं. हर इंसान अलग स्वभाव का होता है और उसे वैसा ही बने रहना अच्छा लगता है. अपने पार्टनर को उसी रूप में अपनाने का वादा करें, जैसा वह है. अगर उसे बदलने की कोशिश करेंगे तो रिश्ते में खटास पैदा होने का खतरा पैदा हो सकता है.

सम्मान दें

कोई भी इंसान अपने साथी से रिस्पेक्ट पाने की उम्मीद रखता है. कभी भी अकेले में या सब के सामने उसे डिसरिस्पेक्ट न करें. हमेशा उस का सम्मान करें. साथी का सम्मान करना आप को बेहतर इंसान बनाएगा, तो प्रॉमिस डे पर एक दूसरे का सम्मान करने की कसम जरूर खाएं.

कभी भी बात करना बंद न करें

रिश्ते में आई खामोशी बड़ी तकलीफ देती है. चाहे कुछ भी बुरा हो जाए, दुख का कितना भी बड़ा पहाड़ टूट जाए, आप कभी भी बातचीत करना बंद न करें. गुस्सा है तो बोल कर जाहिर करें, नाराजगी है तो बता दें. तो प्रॉमिस डे पर एक दूसरे से प्रॉमिस करें कि बात करना कभी भी बंद नहीं करेंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...