Valentine’s Day 2024: समीर का अकसर उसके आसपास के पुरुष वर्ग मजाक उड़ाते हुए मिल जाते हैं. लेकिन अपनी सोसाइटी की महिलाओं के बीच में वो अक्सर चर्चाओं में रहता है. जैसे कि,” देखो दोनों मिया बीवी में कितना प्यार है, वीकेंड पर अक्सर घूमने जाते हैं या देखो वह अपनी पत्नी का कितना हाथ बंटाता है.”…आदि आदि.

लेकिन इसमें हरज ही क्या है? असल में पार्टनर के साथ आपका रिलेशनशिप कितना मजबूत और खूबसूरत है, यह इस बात पर निर्भर है कि आप आपस में कितने भावनात्मक रूप से जुड़े हैं. दो लोगों के रिश्ते में एक दूसरे के प्रति प्यार और अपनापन उस पुल की तरह काम करता है जो आपको आपस में जोड़ता है. अगर आपको महसूस हो रहा है कि आपका यह रिश्ता कहीं कमजोर हो रहा है या इसमें स्पार्क खत्म हो रहा है तो आपकी कुछ आसान सी कोशिशें आपके रिश्ते को फिर से प्यार से भर सकती हैं.

साथ में बिताएं क्वालिटी टाइम

रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं. एक दूसरे के साथ रोमांटिक छुट्टियों पर जाना, डिनर डेट प्लान करना, सुबह की ताजा हवा में वॉक करना, शाम को चाय की चुस्की के साथ दिनभर की बातें शेयर करना, आपको अपने पार्टनर के करीब लाएगा. इससे आपका पार्टनर से मजबूत बाॅन्ड बनेगा.

प्यार है तो जताएं भी

माना कि आप अपने पार्टनर से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन इसे जताना भी जरूरी है. अपनी कुछ कोशिशों से आप आसानी से यह कर सकते हैं. सुबह गुड मॉर्निंग के साथ ‘आई लव यू’ बोलना, ऑफिस जाने से पहले पार्टनर को गले लगाना, ऑफिस से लौटकर पार्टनर को किस करना आदि आपके प्यार को जताता है. टीवी देखते हुए हाथों में हाथ डालकर बैठना, कंधे पर सिर रखकर मूवी देखना आपको अपनेपन का एहसास दिलाता है. रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए यह प्यार भरा स्पर्श बहुत काम का साबित होगा.

एक-दूसरे को समझना है जरूरी

पार्टनरशिप सिर्फ प्यार जताने का नाम नहीं है, इसमें आपसी सहयोग करना भी जरूरी है. एक-दूसरे के सपनों को समझना और उन्हें पूरा करने के लिए अपने पार्टनर की मदद करना, आपका समर्पण दिखाता है. मुसीबत में आप अपने पार्टनर का पूरा सहयोग करें, इससे आपके पार्टनर के दिल में आपके लिए इज्जत और प्यार दोनों ही बढ़ेगा.

रिश्ते में बनाए रखें रोमांस

अक्सर कपल्स का रिश्ता समय के साथ-साथ बोरिंग होने लगता है. काम और घर चलाने की जद्दोजहद के बीच अक्सर रोमांस हाशिए पर हो जाता है. लेकिन आप ऐसी गलती न करें. तनाव के बावजूद आप रिश्ते में रोमांस बनाएं रखें. इससे आपका रिश्ता खूबसूरत बनेगा. अपने पार्टनर को कुछ सरप्राइज दें, उन्हें गिफ्ट दें, आउटिंग प्लान करें. इन सबसे आप अपने रिश्ते में गर्मजोशी बनाए रख सकते हैं.

तारीफ में न करें कंजूसी

तारीफ हर किसी को अच्छी लगती है. रिश्ते में यह और भी महत्वपूर्ण हो जाती है.
‘आज तुमने खाना बहुत अच्छा बनाया’, ‘आज तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो’, ‘आपने मेरी बहुत मदद की’, ‘तुम हमेशा मेरा साथ देते हो’, ये कुछ ऐसी बातें हैं, जिन्हें बोलकर न सिर्फ आप अपने पार्टनर का दिन अच्छा बना सकते हैं, बल्कि अपने प्यार को भी एक्सप्रेस कर सकते हैं.

आलोचना नहीं, सुझाव दें

बात-बात पर अगर आप अपने पार्टनर की आलोचना करते हैं तो ऐसा करने से बचें. अगर आप अपने पार्टनर की किसी बात से सहमत नहीं हैं तो आप एकदम से प्रतिक्रिया देने की जगह, उन्हें सुझाव दें. अपने पार्टनर की बातों और सुझावों को लेकर हमेशा नरमी बनाएं रखें. उन्हें समझने की कोशिश करें. आपका यह धैर्य आपको पार्टनर के करीब लगाए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...