Myositis: हाल ही में दंगल फ़िल्म कि छोटी बबिता का रोल अदा करने वाली सुहानी भटनागर की मौत का कारण बनी एक ऐसी बीमारी जो 10 लाख लोगो में किसी एक को होती है. इस बीमारी का नाम है डर्मेटोमायोसाइटिस. यह मायोसाइटिस का एक प्रकार है।मायोसाइटिस एक तरह की ऑटो इम्यून डिजीज है.

इस बीमारी में सबसे ज्यादा मांसपेशियां कमज़ोर होने लगती हैं यह रोग त्वचा के साथ साथ शरीर के किसी भी अंग को अपनी चपेट में लें लेता है.इस बीमारी के कारण पीड़ित को उठने - बैठने,चलने में परेशानी होती है अगर समय रहते बीमारी का इलाज ना हो तो मरीज की जान भी जा सकती है.

जाने क्या है मायोसाइटिस

आमतौर पर यह समस्या 40 से 60 साल की उम्र के लोगो को होती है लेकिन कई बार बच्चे भी इसका शिकार हो सकते हैं. यह बीमारी इम्यून सिस्टम पर वार करती है जिस कारण हमारा शरीर बीमारियों से लड़ने में असमर्थ हो जाता है और ऐसे एंटीबाडी डेवलप होने लगते हैं जो मांसपेशियों को कमजोर करते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...