सोशल मीडिया अब सिर्फ युवाओं ही नहीं हर किसी की जिंदगी का हिस्सा बन गया है.  अब युवा इसे अपने करियर के रूप में अपनाने के लिए बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर रातों रात राजा से रंक बनने और एक वीडियो वायरल होने से सेलिब्रिटी बनने की अनगिनत कहानियां युवाओं को और भी ज्यादा अपनी ओर खींच रही हैं.

"आज मुझे एक बहुत अच्छा काम मिला है और इसमें किसी भी क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं", चहकते हुए राहुल ने अपने दोस्त को बताया तो उसने पूछा,"आखिर मुझे भी तो पता लगे ऐसा क्या काम है?"

इस पर राहुल ने कहा,"  मुझे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनना है और मुझे एक वेब साइट के लिए, एक दिन में 1000 फॉलाेअर्स बनाने पर 50 रुपये,  100 लाइक्स के  लिए 5 रुपये और 5 रुपये में 1000 व्यूज तक बढ़ाने होंगे.",..ये सुनते ही राहुल का दोस्त सिर पकड़ कर बैठ गया.

दरअसल सोशल मीडिया के इस दौर में जेन-जेड के अपने सपने और लक्ष्य हैं. दुनिया को देखने का नजरिया अब वे अनुभव की जगह रील्स, वीडियो और वायरल वीडियो से तय करने लगे हैं. वे अपने आपको नेटिजन बोलना पसंद करते हैं. हर दिन घंटों सोशल मीडिया पर बिताने वाले कुछ युवा अब इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाने की राह भी पकड़ रहे हैं. लाइक, कमेंट, शेयर और सब्सक्राइब उनकी सफलता के नए पैमाने हैं. लेकिन दूर से आसान दिखने वाला यह सफर, असल में कई कठिनाइयों और परेशानियों से भरा है. खासतौर पर ट्रोलर्स के ताने और नेगेटिव कमेंट्स युवाओं को परेशान कर सकते हैं. कैसे करें इन परेशानियों का सामना, इस आर्टिकल में जानते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...