‘लीप’ सीरियल्स का हिस्सा बनती रही है और औडियन्स के लिए यह बोर करते लंबे सीरियल में ताजगी भरी खुशबू की तरह होती है काफी लंबे समय से सीरियल अनुपमा ने दर्शकों पर अपनी पकड़ बना रखी है, जब उन्हें महसूस होने लगता है एपिसोड को जबरदस्ती खींचा जा रहा है, तो प्रोड्यूसर राजन शाही तुरंत कुछ बदलाव करते हैं.
जल्दी ही सीरियल अनुपमा में इस तरह का बदलाव नजर आएगा. सीरियल में लीप आनेवाला है और इसका प्रोमो दर्शकों के सामने आ चुका है, सोमवार से दर्शक रुपाली गांगुली और एक्टटर गौरव ख्रन्ना को नए अवतार में देखेंगे .

महाएपिसोड, महालीप, महामिलन हथकंडे की क्या जरूरत
दशकों से सीरियल्स के प्रोड्यूसर्स अधिक टीआरपी वाले ड्रामाज को जबरदस्ती खींचने के लिए तरहतरह के हथकंडे अपने आते हैं, जिसमें महाएपिसोड, महाट्विस्ट, लीप शामिल है. यह काफी पहले ही साबित हो चुका है कि हिंदी सीरियल्स को देखना है, तो दिमाग को लीविंग रूम के सेंटर टेबल पर रख दो और केवल मनोरंजन करो. इस तरह के मनोरंजन को टाइमपास मनोरंजन कह सकते हैं. आज 80 और 90 के दशक जैसे सीरियल्स नहीं बन रहे हैं, जो दूरदर्शन पर बहुत पौपुलर हुए थे. बुनियाद, हमलोग, शक्तिमान, औफिसऔफिस, देखभाईदेख, फौजी इन सब सीरियल्स के कंटैंट अलग थे. किसी में मिडिल क्लास परिवार की तंगहाली (हमलोग)को दिखाया गया, किसी में दफ्तर का कल्चर (औफिसऔफिस) जहां बाबूओं की बड़ी चलती है, किसी में अपक्लास कौमेडी (देखभाईदेख) दिखाई गई, तो कोई सीरियल केवल बच्चों को ध्यान में (शक्तिमान) रखकर बनाया गया, किसी में देश के बंटवारे की त्रासदी (बुनियाद) सबसे मजेदार बात है कि इनमें से किसी में सासबहू का जौनर नहीं था. हो सकता है कई लोगों को यह सीरियल आज स्लो लगे लेकिन इन्हीं सीरियल्स से (फौजी) शाहरुख खान जैसे एक्टर की पहचान बनी, जो आज बौलीवुड का बादशाह बन गया है.

औडियन्स को यह समझना होगा कि हम धारावाहिक शब्द जब से सीरियल में बदला है हमने अच्छे कंटैंट का स्वागत करना छोड़ दिया और निर्माताओं ने पैसे कमाने के लिए नागनागिन, परिवार में हिंसक षडयंत्र, भूतभूतनी, सुपरपावर जैसे कंटैंट परोसने शुरू कर दिए शायद यही वजह है कि अच्छे कंटैंट देखने के लिए लोग सरहद पार के धारावाहिकों का रुख करने लगे हैं और हम महालीप में उलझे हैं
प्रोमो में चौंकाने वाले तथ्य
इस प्रोमो में जो सबसे खटकने या उत्सुकता जगाने वाला सीन दिखाया जा रहा है, वह है इसके लीड एक्टर गौरव खन्ना यानी अनुज कपाड़ियां का लुक. गुड लुकिंग एक्टर गौरव खन्ना का कैरेक्टर अनुज कपाड़ियां लंबी दाढ़ी और बढ़े हुए बाल में नजर आ रहे हैं. इस सीन को देखकर लग रहा है कि वह अनुपमा से बिछड़ चुका है और उसकी याद में तनहाई के दिन गुजार रहा है. अनुज के रोल को पसंद करनेवाले दर्शकों का यह मानना है कि लीप के बाद आनेवाले एपिसोड्स में अनुज को अपनी एक्टिंग दिखाने का जोरदार चांस मिलने वाला है क्योंकि उनका यह लुक देवदास से इंस्पायर्ड लग रहा है
दूसरी तरफ एक्ट्रैस रूपाली गांगुली का किरदार अनुपमा को एक आशा भवन नाम के वृद्धाश्रम में देखा जा सकता है, जहां वह अपने दुखों को दिल में दबाए बुजुर्गों की सेवा कर रही है. प्रोमो देखकर दर्शकों को यह अहसास हो जाएगा कि भले ही अनुपमा और अनुज किसी वजह से अलग हो चुके हैं लेकिन वे दोनों हरपल एकदूसरे को भूला नहीं पाए.

अनुपमा को महिलाओं ने क्यों पसंद किया
अनुपमा सीरियल लोगों को क्यों पसंद आ रहा है, इस सवाल का एक ही जबाव है कि अनुपमा का किरदार एक ऐसी महिला का है, जो अपने परिवार के साथसाथ अपने लिए भी जीती है, वह भावनाओं से ज्यादा तर्क के आधार पर डिसीजन लेने में यकीन करती है यह सीरियल उन महिलाओं को पसंद आ रहा है, जिन्होंने अपनी लाइफ में बोल्ड स्टैप लिए और उन महिलाओं को भी रास आ रहा है, जो बोल्ड स्टैैप ले तो नहीं पाई लेकिन चाहती है कि उनकी बेटी, बहन या न्यू जैनरेशन की लड़कियां अपनी लाइफ का डिसीजन खुद ले.
 
             
             
             
           
                 
  
           
        



 
                
                
                
                
                
                
               