हाल ही में आबू धाबी में अवार्ड फंक्शन के दौरान विवेक ओबेरौय ने शाहरुख खान के साथ स्टेज शेयर किया और उसी दौरान मौके पर चौका मारते हुए जहां एक और विवेक ओबेरौय ने स्टेज पर शाहरुख खान की तारीफ के पुल बांध दिए तो वही सलमान खान (Salman Khan) को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. विवेक ओबेरौय ने शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा कि वह शाहरुख के बहुत बड़े फैन हैं. क्योंकि शाहरुख बहुत अच्छे एक्टर ही नहीं बहुत अच्छे इंसान भी हैं.

विवेक ओबेरौय ने सलमान पर तंज कसते हुए आगे कहा. पावर और फेम तो बहुत लोगों के पास होता है. लेकिन शाहरुख अपने पावर को लोगों को एम पावर करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. शाहरुख जहां अपनी तारीफ सुनकर मुस्कुराते नजर आए. वहीं लोगों को यह समझने में देर नहीं लगी की विवेक ओबरौय ने शाहरुख का सहारा लेकर सलमान की बेइज्जती कर दी है. गौरतलब है सलमान और ऐश्वर्या राय के ब्रेकअप और झगड़े के बीच विवेक ओबेरौय ने बहती गंगा में हाथ धोने की कोशिश की थी और ऐश्वर्या राय को अपनी गर्लफ्रेंड बताने का सिलसिला शुरू कर दिया था. इसके बाद सलमान खान विवेक ओबेरौय से इतना चिढ़ गए थे कि उन्होंने विवेक का फिल्मी करियर बर्बाद कर दिया. ऐसा विवेक ओबेरौय और फिल्म इंडस्ट्री वालों का कहना है. अपना करियर बचाने के लिए विवेक ओबेरौय ने सलमान से माफी भी मांगी थी. लेकिन सलमान ने विवेक ओबेरौय को कभी माफ नहीं किया.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...