Hania Aamir : जब देश में कोई भी विवादित मामला होता है खासतौर पर हिंदुस्तान पाकिस्तान कश्मीर में आतंकवाद , आदि तो इसका सीधा असर पाकिस्तान के उन कलाकारों पर होता है जो भारत की फिल्मों में काम करना चाहते हैं या काम कर रहे हैं. पाकिस्तानी कलाकार जो भारत की फिल्मों में काम करने के लिए आतुर रहते है, हिंदुस्तानी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ने के लिए अपनी पी आर टीम को अच्छा खासा पैसा भी देते हैं ताकि वह हिंदी फिल्मों में काम कर सके और पूरे वर्ल्ड में नाम कमा सके.
बौलीवुड इंडस्ट्री भी पाकिस्तानी कलाकारों को हाथों हाथ लेती है जिसके चलते कई पाकिस्तानी कलाकार हिंदी फिल्मों से जुड़ चुके हैं जैसे फवाद खान, वीणा मालिक, अली जफर, माहिरा खान ,सबा कमर आदि
लेकिन पाकिस्तान और हिंदुस्तान का राजनीतिक तौर पर हमेशा पंगा रहा है जिसके चलते जब भी पाकिस्तान और हिंदुस्तान के बीच कोई विवाद होता है या खटास आती है तो पाकिस्तानी कलाकारों को सबसे पहले यहां से भगाया जाता है. जैसे कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल जो जल्द ही रिलीज होने वाली थी, उसको भारत में पूरी तरह बैन कर दिया गया है. फवाद की फिल्म रिलीज होने से दो हफ्ते पहले जहां फिल्म पर बैन लगाया गया, वही फवाद के सारे इंडियन प्रोजेक्ट को बायकाट किया जा रहा है.
पाकिस्तानी अन्य हीरोइन की तरह वहां की आलिया भट्ट कहलाने वाली हानिया आमिर, जो कि पाकिस्तान में बहुत प्रसिद्ध है उनकी दिल्ली तमन्ना थी भारत में अपने अभिनय के जौहर दिखाने की. हानिया दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 में काम करने वाली थी. जो अब संभव नहीं हो पाएगा, उनकी पी आर टीम हानिया हानिया आमिर के भारत में कई प्रोजेक्ट पाने के लिए काम कर रही थी, जिसके चलते जहां हानिया का वरुण धवन के साथ फोटोशूट एक प्रोजेक्ट के लिए करवाया था , वही रैपर बादशाह से उनके लिंकअप के चर्चे हो रहे थे . इंडियन एक्टर्स के साथ दोस्ती की झलक सोशल मीडिया पर, यहां तक की इंस्टा में बिंदी लगाकर फोटोस और बौलीवुड गानों पर डांस करते हुए रील बनाकर हानिया आमिर ने अपनी पी आर टीम के साथ मिलकर बहुत मेहनत की . इस मेहनत का फल उनको मिलने ही वाला था कि कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा नरसंहार का पूरा क्रेडिट पाकिस्तान को दिया गया , जिसके बाद सिर्फ हानिया आमिर ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी एक्टरों के लिए हिंदुस्तान में काम करना फिलहाल नामुमकिन सा हो गया है.