ज़ी टीवी का नया फिक्शन शो ‘सरू’ एक ऐसी प्रेरणादायक कहानी लेकर आ रहा है, जिसमें एक युवा लड़की अपने सपनों को सच करने के लिए हिम्मत दिखाती है. इस दिल छू लेने वाली कहानी में मोहक मटकर निभा रही हैं सरू का किरदार, उनके साथ हैं शगुन पांडे और अनुष्का मर्चंडे, जो इस जज़्बे और जिद की कहानी में नजर आएंगे.
क्या होता है जब एक गांव की लड़की समाज की बनाई हदों से आगे जाकर बड़े सपने देखने की हिम्मत करती है? जब उसकी जड़ें उसे रोकने की कोशिश करती हैं, लेकिन उसका जुनून उसे उड़ने पर मजबूर कर देता है. ज़ी टीवी, जो हमेशा दिल को छूने वाली कहानियां दिखाता आया है, अब एक नया फिक्शन शो ‘सरू’ लेकर आ रहा है, जो आपको अंदर तक प्रेरित कर देगा.यह कहानी सरू नाम की एक जिद्दी लड़की की है, जो राजस्थान के खारेस गांव से है. इस शो में दर्शक सरू के साथ उसकी उस जद्दोजहद का हिस्सा बनेंगे, जिसमें वो आगे की पढ़ाई करने का सपना लिए उस समाज से टकराती है, जहां ऐसे ख्वाबों को अक्सर दबा दिया जाता है.उसके गांव में मौके कम हैं, और उसकी मां उसे बाहर भेजने को लेकर हिचकिचा रही है. ऐसे में सरू का मुंबई जाकर कॉलेज में एडमिशन लेना उसकी ज़िंदगी का सबसे बड़ा मोड़ बन जाता है — जहां वो जज़्बातों के उतार-चढ़ाव, नई चुनौतियों और अपने आत्मविकास के दौर से गुजरती है. शशि सुमीत प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित नया शो ‘सरू’ 12 मई 2025 से रोज शाम 7:30 बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित होगा और दर्शकों को ग्रामीण राजस्थान से मुंबई की रफ्तार भरी ज़िंदगी तक का सफर दिखाएगा.
मोहक मटकर इस शो में लीड रोल में डेब्यू कर रही हैं. वह सरू का किरदार निभा रही हैं, जो समझदार, आत्मविश्वासी और अपने सिद्धांतों पर चलने वाली एक आज़ाद सोच की लड़की है.वो सही बात पर हमेशा डटी रहती है, बेझिझक आगे बढ़ती है और हर मुश्किल से लड़ने का हौसला रखती है. लेकिन उसके दिल में एक नरमी भी है और कभी-कभी वो भी टूट जाती है. सरू कबड्डी की चैंपियन है और उसका सपना है एक दिन जिला कमिश्नर बनकर अपने और अपने परिवार का भविष्य संवारना.
सरू की राह में अड़चनें लाने वाली है अनिका, जिसका रोल अनुष्का मर्चंडे निभा रही हैं.अनिका को हमेशा सबका ध्यान चाहिए और अगर चीजें उसकी मनमानी के हिसाब से न हों, तो वो रूखा बर्ताव करने लगती है.उसे सरू से सख्त चिढ़ है और वो उसे हर हाल में नीचा दिखाना चाहती है.
सरू में मुख्य भूमिका निभाने वाले हीरो शगुन पांडे इस शो में वेद बिड़ला का रोल निभा रहे हैं. वेद एक ऐसा नौजवान है जो सीधा-सादा, विनम्र और अपने उसूलों पर चलता है. वो कॉलेज में लेक्चरर है और अपने ज्ञान और सादगी से सभी का सम्मान पाता है. वो अपने घर का जिम्मेदार बेटा है और अपनी भाभी का सबसे बड़ा सहारा भी.दोनों के बीच गहरी दोस्ती और भरोसे का रिश्ता है. वेद हमेशा सही के लिए खड़ा रहता है, चाहे हालात कितने भी मुश्किल क्यों न हों. जैसे-जैसे सरू अपने सपनों की ओर कदम बढ़ाती है, दर्शकों को मुंबई की उसकी यह नई कहानी वेद और अनिका के साथ देखने को मिलेगी, जिसमें होगा ड्रामा, जज़्बा और ढेर सारे जज़्बात.
ज़ी टीवी के चीफ चैनल ऑफिसर, मंगेश कुलकर्णी ने कहा, “ज़ी टीवी में हमारा हमेशा यही प्रयास रहता है कि हम ऐसी कहानियां पेश करें जो सिर्फ दर्शकों का ध्यान न खींचें, बल्कि उनके सपनों और जज़्बातों से भी गहराई से जुड़ें.‘सरू’ एक नई और प्रेरणादायक कहानी लेकर आया है. एक गांव की लड़की जो समाज की रुकावटों के बावजूद अपने सपनों के पीछे डटकर खड़ी रहती है.ये शो उस एहसास को छूता है, जब कोई अपनी जानी-पहचानी दुनिया से बाहर निकलकर कुछ बड़ा करने का फैसला करता है.इसमें रिश्तों की उलझनें भी हैं और इमोशनल उतार-चढ़ाव भी. शशि और सुमीत मित्तल जैसे दूरदर्शी क्रिएटर्स के साथ मिलकर हम एक ऐसी कहानी लाना चाहते हैं, जो हमारे कंटेंट की विविधता को दिखाए और हर पीढ़ी के दर्शकों से जुड़ सके.
यह एक ऐसी लड़की का सफर दिखाता है जो राजस्थान के एक छोटे-से गांव से निकलकर समाज की सीमाओं को पार करने का सपना देखती है.
सारू का किरदार निभाने वाली मोहक मटकर के अनुसार, ‘सरू’ मेरे दिल में एक खास जगह रखती है क्योंकि यह मेरी पहली लीड भूमिका है. जब मैंने शो की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे पता था कि यह वो कहानी है, जिसका हिस्सा मैं बनना चाहती थी.’सरू’ सिर्फ एक शो या किरदार नहीं है वह सहनशीलता और अटूट हौसले का प्रतीक है. मैं ज़ी टीवी की तहे दिल से शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इतनी दमदार भूमिका दी और मैं गर्व महसूस करती हूं कि मैं उसकी कहानी को जीवन्त कर रही हूं. अब मुझे उम्मीद है कि मैं ‘सरू’ और उसके मुश्किल सफर के जरिए दूसरों को भी अपनी आवाज़ खोजने के लिए प्रेरित कर सकूं.
शगुन पांडे ने कहा, “’सरू’ एक ऐसा शो है जो सपनों को पूरा करने की कहानी बताता है, भले ही इसके रास्ते में कितनी ही रुकावट क्यों ना हो. मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे उतना ही पसंद करेंगे जितना हम सभी करते हैं। यह शो वाकई मुझे एक इंसान के रूप में भी परिभाषित करता है, और मुझे इसका हिस्सा बनकर खुशी है। मेरा किरदार ‘वेद’ दर्शकों के लिए एक ताज़गी भरा सरप्राइज होगा, क्योंकि यह अब तक निभाए गए मेरे किसी भी किरदार से अलग है और यह मुझे अपनी एक्टिंग स्किल्स को नए तरीके से दिखाने का मौका देता है.मैं इसके दृढ़ निश्चय और सही काम करने की प्रतिबद्धता से बहुत प्रभावित हुआ था, और मैं उसकी कहानी को दर्शकों के साथ साझा करने के लिए उत्सुक हूँ.
‘सरू’ एक नई राह पर निकलने वाली है, जहां उसे कई चुनौतियों, अजीब परिस्थितियों और बड़े शहर में अपनी पहचान बनाने की कठिनाई का सामना करना पड़ेगा.क्या वो इन सभी अड़चनों को पार कर अपने सपनों को पूरा कर पाएगी?जानने के लिए देखना होगा ‘सरू’. जिसका 12 मई 2025 को ज़ी टीवी पर प्रीमियर होगा और रोज शाम 7:30 बजे प्रसारित किया जाएगा.