Thug Life : हाल ही में कमल हसन अभिनीत और मणि रत्नम निर्देशित फिल्म ठग लाइफ का ट्रेलर लौन्च संपन्न हुआ. फिल्म का ट्रेलर काफी छोटा था जिसमें फिल्म की कहानी को छुपाने की पूरी कोशिश की गई. लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद कमल हसन ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. क्योंकि ठग लाइफ के इस छोटे से ट्रेलर में 70 वर्षीय कमल हसन अपने से 28 साल छोटी 42 वर्षीय त्रिशा कृष्णन के साथ इंटिमेट सीन और किसिंग सीन करते नजर आए.
इसके बाद कई लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया कि कमल हसन अपनी बेटी की उम्र के हीरोइन के साथ इंटिमेट सीन करते अच्छे नहीं लग रहे. हालांकि ठग लाइफ के ट्रेलर ने तृषा कृष्णन के साथ रोमांस की वजह से दर्शकों का ध्यान और आलोचना दोनों अपनी तरफ खींच लिया. 28 वर्षीय त्रिशा कृष्णन के अनुसार उनको इस आलोचना से फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उनको पहले से पता था ऐसी प्रतिक्रिया मिलने वाली है. ठग लाइफ हिंदी और तमिल भाषा में बन रही है जो एक एक्शन गैंगस्टर पर आधारित ड्रामा फिल्म है.
इस फिल्म का संगीत ए आर रहमान ने दिया है और सिनेमाटोग्राफी रवि के चंद्रन की है. कमल हसन और मणि रत्नम इससे पहले फिल्म नायकन में एक साथ आए थे . नायकन के बाद कमल हसन की मणि रत्नम के साथ ठग लाइफ दूसरी फिल्म है. इस फिल्म में कमल हसन किसिंग और इंटिमेट सीन के अलावा जबरदस्त एक्शन करते भी नजर आए हैं. ठग लाइफ से पहले कमल हसन की बिग बजट फिल्म इंडियन 2 रिलीज हुई थी जो बौक्स औफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई. अब कमल हसन की ठग लाइफ फिल्म 5 जून 2025 को आईमैक्स और EPIQ में दुनिया भर में रिलीज होगी.