Kesari Veer : हाल ही में निर्माता कानू चौहान, और निर्देशक प्रिंस धीमान निर्देशित फिल्म केसरी वीर सिनेमाघर में रिलीज हुई . फिल्म की कहानी ऐतिहासिक, पौराणिक, हिन्दू मुसलमान मार काट पर आधारित नजर आई.
गौरतलब है पिछले कुछ समय से बौलीवुड फिल्मों में जहां जबरन हिंदू धर्म पर आधारित रामायण महाभारत जैसे धार्मिक विषयों को धर्म के नाम पर प्रचार करने के उद्देश्य से कहानी में किसी न किसी तरह जबरदस्ती ठूसा जा रहा है. वहीं दूसरी और ऐसी फिल्में बन रही है जिसमें मुसलमान राजाओं द्वारा हिंदू योद्धाओं को क्रूरता और बेदर्दी के साथ बुरी तरह कत्ल किया जा रहा है.
विकी कौशल अभिनीत छावा और अब केसरी वीर इस बात का जीता जागता उदाहरण है. जो आज के समय में हिंदू मुसलमान के बीच मतभेद बढ़ाने के लिए काफी है. अगर केसरी वीर की बात करे तो केसरी वीर इतिहास के उस कालखंड से प्रेरित है जहां राजकुमार हमीर ने अपने 200 शूर वीरों के साथ राजा जफर की विशाल काय सेना का मुकाबला सोमनाथ मंदिर बचाने के लिए किया था. लेकिन उनको अपनी जान की आहुति देनी पड़ी क्योंकि सुबेदार जाफर के पास अनगिनत सैनिक बारूद ,तोपे बम आदि था , और राजा जाफर का मकसद मंदिर में घुस कर सारा सोना लूटना था.
माना जाता है इसी भव्य सोमनाथ मंदिर पर विभिन्न आक्रमणकरियों ने पहले भी 17 बार मंदिर से सोना लूटने के उद्देश्य से हमला किया था. अगर केसरी वीर में अभिनय करने वाले किरदारों की बात करें तो केसरी वीर में राजकुमार हमीर जी वीर के किरदार में सूरज पंचोली ने अपने किरदार के साथ न्याय करने की पूरी कोशिश की है , विवेक ओबेरॉय क्रूर राजा जफर के रूप में दर्शकों का ध्यान खींचते नजर आते हैं. हीरोइन आकांक्षा शर्मा और सुनील शेट्टी की एक्टिंग में दम नजर नहीं आया. इसकी सबसे बड़ी वजह है कमजोर डायरेक्शन , फिल्म की लंबी अवधि, ओर कलाकारों का बेअसर अभिनय . फिल्म का प्रसारण पूरी तरह नाटकीय लगता है.
ओवर एंड औल केसरी फिल्म सच्ची घटना पर आधारित कहानी होने के बावजूद फिल्म की कमजोरी मेकिंग और लंबी अवधि इस फिल्म को आकर्षक बनाने में कमजोर साबित रही है . फिल्म में मुसलमान द्वारा हिंदू वीरों का नरसंहार, सिर धड़ से अलग करना, लोगों को जिंदा जला देना. औरतों की इज्जत लूटना जैसे कई हिंसक दृश्यो का समावेश है. जिसमे जीत की खुशी कम लेकिन हार का दुख ज्यादा दिखाई देता है . फिर भी अगर जो दर्शक सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म को देखने की इच्छा रखते हैं, वह सिनेमाघर में जाकर यह फिल्म देख सकते है.