Bhool Chuk Maaf Review : मेडाक फिल्म ज्यादातर हौरर फिल्में बनाने के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन इस बार निर्माता दिनेश विजन और लेखक निर्देशक करण शर्मा राजकुमार राव अभिनीत एक अलग तरह की रोमांटिक कौमेडी ड्रामा फिल्म भूल चूक माफ लेकर आए हैं जिसकी कहानी टाइम लूप में फंसे आशिक दूल्हे पर आधारित है. फिल्म का हीरो राजकुमार राव जिसकी शादी वामिका गब्बी अर्थात तितली के साथ होने वाली है.
जिसके साथ उसका काफी समय से प्रेम चल रहा था. दोनों दूल्हा दुल्हन अपनी शादी को लेकर खुश है वही टाइम लूप के चलते समय की सुई 29 तारीख पर ही अटक जाती है जिस दिन दूल्हे की हल्दी है. अगले दिन 30 तारीख को दूल्हे की शादी है लेकिन शादी की तारीख आती ही नहीं बारबार हल्दी की तारीख अर्थात 29 तारीख पर ही समय की सूई अटक जाती है. उसके बाद क्या कुछ होता है दूल्हा पागल जैसा हो जाता है, तितली भी अपने दूल्हे की पागलपन वाली हरकतों से परेशान हो जाती है.
घर के बाकी सदस्य को क्या क्या झेलना पड़ता है , इस पूरी फिल्म में मनोरंजन के साथ हास्य का तड़का लगाते हुए दिखाया गया है. इसके अलावा शादी के लिए सरकारी नौकरी का जुगाड़ , रिश्तेदारों के ताने बाने, हमेशा छाया की तरह रहने वाले दोस्तों की क्या बातें, दूल्हा दुल्हन के बीच प्यार भरी नोक झोक ने फिल्म को दिलचस्प बनाया है. लेकिन इन सभी हंसी ठिठोलो के बीच भूल चूक माफ के कहानी कार ने एक संदेश देने की कोशिश भी की है. हीरो के जरिए इंसानियत का पाठ भी पढ़ाया है, जो इस मनोरंजक फिल्म की जान है.
फिल्म के अन्य पहलुओं की बात करें तो इस फिल्म का डायरेक्शन इंटरवल से पहले थोड़ा ढीला रहा है , लेकिन इंटरवल के बाद फिल्म ने अच्छा ग्रिप पकड़ा है. फिल्म का संगीत तनिष्क बागची का है जो कर्ण प्रिय है.
अन्य कलाकारों ने जैसे संजय मिश्रा, रघुवीर यादव , सीमा पाहवा ने अपने अपने किरदारों के साथ पूरा न्याय किया है . राजकुमार राव इस तरह के किरदारों के लिए पहले से मंझे हुए हैं . लेकिन फिल्म की हीरोइन वामिका ग़ब्बी ने यूं पी स्टाइल का तड़का बेहतरीन तरीके से लगाया है. फिल्म का टाइटल भूल चूक माफ कहानी के हिसाब से पूरी तरह फिट है. 23 मई 2025 को यह फिल्म थिएटर में रिलीज हो जाएगी.