Aamir Khan : आमिर खान अपनी फिल्मों को लेकर जितने परफेक्शनिस्ट हैं ,उतना ही फिलहाल उनके एक्टिंग करियर का बेड़ा गर्क हो रखा है. 3 साल पहले हौलीवुड फिल्म की कौपी करके बनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा जिसमें आमिर खान ने सरदार जी की भूमिका निभाई थी उसका बौक्स ऑफिस पर डब्बा गोल पहले ही हो गया था. उसके बाद आमिर खान अपनी तीसरी नंबर की प्रेमिका गौरी को लेकर तो कभी अन्य कई दिलचस्प बातों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहे, यहां तक कि उनके जन्मदिन पर पूरा एक हफ्ता उनकी फिल्मों का महोत्सव भी मनाया गया .
लेकिन 3 साल के बाद जब एक बार फिर आमिर खान अपनी नई फिल्म सितारे जमीन पर लेकर दर्शकों के सामने प्रस्तुत हुए तो शुरुआत में ही गड़बड़ शुरू हो गई. सबसे पहले तो पहलगाम अटैक के बाद सितारे जमीन का ट्रेलर सही समय पर रिलीज नहीं हो पाया क्योंकि शोक माहौल के चलते आमिर खान ने खुद ही टेलर रिलीज की डेट आगे बढ़ा दी.
