Kiara Advani : ऋतिक रोशन अभिनित वार 2 का टीजर जैसे ही रिलीज हुआ, इंटरनेट पर बवाल मच गया. जहां एक ओर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अपने दमदार एक्शन अवतार से फैंस का दिल जीत रहे थे, वहीं कियारा आडवाणी की एक झलक ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी. कियारा ने टीजर में नियान लाइम ग्रीन बिकिनी में पूल के किनारे वाक करते हुए सबका ध्यान खींचा. उनका यह बोल्ड और ग्लैमरस लुक इंटरनेट पर वायरल हो गया.

भारत की शीर्ष फैशन स्टाइलिस्ट अनाइता श्राफ अदजानिया ने वार 2 में कियारा का यह लुक डिज़ाइन किया है. वे कहती हैं, “यह पहली बार था जब मैंने कियारा को किसी फिल्म के लिए स्टाइल किया, और ब्रीफ था—’हौट’. मैंने पहले भी कई फिल्मों में स्विमसूट स्टाइल किए हैं, लेकिन इस बार मैं चाहती थी कि यह लुक बिल्कुल नेचुरल और रिलैक्स्ड लगे, जैसे कोई लड़की समुद्र तट पर होती है, बिल्कुल आत्मविश्वास के साथ.”

अनाइता आगे बताती हैं, “शूटिंग के दौरान भी मैं कियारा से यही कहती रही, ‘अपने में रहो, कौन्फिडेंट रहो , किसी और के लिए नहीं’ कियारा ने अपने इस लुक पर काम किया , मेहनत की.’ यह लुक इसलिए काम करता है क्योंकि वह इसे सिर्फ निभा नहीं रही थीं, बल्कि जी रही थीं. कियारा के लुक में और भी सरप्राइज होंगे, ऐसा अनाइता ने इशारा किया. वे कहती हैं, “मैंने जानबूझकर एक असामान्य रंग चुना जो कि ना पूरी तरह हरा, ना पूरी तरह पीला, एक आकर्षक, अनोखा शेड जो तुरंत ध्यान खींचे.”

बिकिनी के डिज़ाइन पर बात करते हुए अनाइता बताती हैं, “कट बेहद सिंपल है, लेकिन सामने से देखने पर एक नया ट्विस्ट है. हमने पहली बार बिकिनी चार्म्स का प्रयोग किया है, जो सेंटर में लगे हैं. यह मिस्ट्री और मस्ती का सही बैलेंस बनाता है. और आखिर में वे कहती हैं, “उस धात्विक चमक (मेटालिक शीन) को कैसे भूल सकते हैं! यह हमें 70 के दशक के ग्लैमर की याद दिलाता है, लेकिन साथ ही आज की जेन Z के बोल्ड और फंकी स्टाइल का भी हिस्सा लगता है. ”

अनाइता के अनुसार, “कियारा ने इस लुक के लिए कड़ी मेहनत की. वह इसमें इतनी सहज थीं कि उन्हें यह सोचने की ज़रूरत ही नहीं थी कि कैसे घूमना है, क्या करना है, बस अपने शरीर में पूरी तरह आज़ाद है और जो शानदार बौडी आप स्क्रीन पर देख रहे हैं. वो पूरी तरह उनकी मेहनत का नतीजा है.
वार 2, वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की छठी फिल्म है और 14 अगस्त, 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में दुनियाभर में रिलीज होगी. इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...