Rani Mukherjee : बौलीवुड हीरोइनों के एक्टिंग करियर की उम्र काफी छोटी होती है, 35 साल की उम्र पार करते ही एक और जहां उनका ग्लैमर घटने लगता है, वही शादी करने के बाद कई हीरोइन अपने अभिनय करियर को लेकर थोड़ी लापरवाह भी हो जाती है. जिसके चलते कुछ सालों बाद ही यही ग्लैमरस हीरोइन मां या बहन भाभी के रोल में नजर आने लगती है. फिर चाहे वह काजोल हो या रानी मुखर्जी जवान दिखने के बावजूद मां का किरदार निभाने लगती है.

ऐसा ही कुछ खूबसूरत अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने भी कर दिखाया है. रानी मुखर्जी जो अपने ही प्रोडक्शन हाउस यश राज में मरदानी और मर्दानी 2 जैसी एक्शन फिल्में करती नजर आ रही थी. खबरों के अनुसार अब वह एक नवोदित हीरोइन की मां की भूमिका में नजर आने वाली है.

रानी मुखर्जी शाहरुख खान की अति चर्चित फिल्म किंग में बतौर मां एंट्री मारने वाली है. प्राप्त सूत्रों के अनुसार रानी मुखर्जी शाहरुख खान की फिल्म किंग में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान जो इस फिल्म से डेब्यू कर रही है , उनकी मां के किरदार में नजर आने वाली है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...