Rani Mukherjee : बौलीवुड हीरोइनों के एक्टिंग करियर की उम्र काफी छोटी होती है, 35 साल की उम्र पार करते ही एक और जहां उनका ग्लैमर घटने लगता है, वही शादी करने के बाद कई हीरोइन अपने अभिनय करियर को लेकर थोड़ी लापरवाह भी हो जाती है. जिसके चलते कुछ सालों बाद ही यही ग्लैमरस हीरोइन मां या बहन भाभी के रोल में नजर आने लगती है. फिर चाहे वह काजोल हो या रानी मुखर्जी जवान दिखने के बावजूद मां का किरदार निभाने लगती है.

ऐसा ही कुछ खूबसूरत अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने भी कर दिखाया है. रानी मुखर्जी जो अपने ही प्रोडक्शन हाउस यश राज में मरदानी और मर्दानी 2 जैसी एक्शन फिल्में करती नजर आ रही थी. खबरों के अनुसार अब वह एक नवोदित हीरोइन की मां की भूमिका में नजर आने वाली है.

रानी मुखर्जी शाहरुख खान की अति चर्चित फिल्म किंग में बतौर मां एंट्री मारने वाली है. प्राप्त सूत्रों के अनुसार रानी मुखर्जी शाहरुख खान की फिल्म किंग में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान जो इस फिल्म से डेब्यू कर रही है , उनकी मां के किरदार में नजर आने वाली है.

एक समय में जहां रानी मुखर्जी कुछ-कुछ होता है फिल्म में शाहरुख की प्रेमिका और पत्नी के रूप में नजर आई थी. वहीं अब फिल्म किंग में जहां शाहरुख खान तो हीरो के किरदार में ही नजर आएंगे लेकिन रानी मुखर्जी हीरोइन की मां के किरदार में नजर आने वाली है.

इसी फिल्म में अभिषेक बच्चन जो एक समय में कभी रानी मुखर्जी के प्रेमी हुआ करते थे ,वहीं इस फिल्म में पहली बार बतौर खलनायक नजर आएंगे . इसके अलावा दीपिका पादुकोण मां बनने के बाद पहली बार फिल्म किंग से फिर से फिल्मों में अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत कर रही है. ऐसे में फिल्म किंग को लेकर दर्शक बहुत ज्यादा उत्साहित है.

2026 में रिलीज होने वाली शाहरुख खान की किंग बौक्स औफिस पर अपनी बादशाही कितनी जाहिर कर पाएगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...