Kyunki Saas Bhi Kabhi… एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने 25 साल पहले सभी के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी, और अब इसका नया प्रोमो फैंस के एक्साइटमेंट को और बढ़ा रहा है. क्योंकि स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी विरानी के रूप में वापसी कर रही हैं.
करोड़ों भारतीय घरों के दिलों में खास जगह बनाई
आप सब जानते ही हैं ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ शो इंडियन टेलीविजन की सबसे बड़ी विरासतों में से एक रहा है. साल 2000 में शुरू हुआ, यह शो सिर्फ प्राइम टाइम पर नहीं छाया, बल्कि करोड़ों भारतीय घरों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई. यह सिर्फ एक डेली सोप नहीं था, बल्कि एक ऐसा जज़्बा था जिससे पीढ़ियाँ जुड़ीं, इस शो ने एक संयुक्त परिवार के रोज़मर्रा के संघर्ष, खुशियाँ और भावनात्मक टकराव को बख़ूबी दर्शाया. 25 साल बाद भी यह शो करोड़ों दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए है. अब एक बार फिर वही पुरानी यादें ताज़ा करने के लिए शो लौट रहा है और इसका पहला प्रोमो सामने आ चुका हैं.
प्रोमो में तुलसी का इमोशनल स्टाइल
प्रोमो में दिखाया गया हैं की एक फैमिली खाने की टेबल पर बैठकर तुलसी विरानी की वापसी पर चर्चा कर रहे है. इसके बाद स्मृति ईरानी पारंपरिक लुक में तुलसी के पौधे की पूजा करती दिखती हैं. मेज पर बैठकर तुलसी भावुक अंदाज में कहती हैं, ‘मैं जरूर आऊंगी क्योंकि हमारा 25 साल का रिश्ता है. तुमसे फिर मिलने का समय आ गया है.’
प्रोमो के कैप्शन में लिखा गया, ’25 साल बाद तुलसी विरानी लौट रही हैं, एक नई कहानी के साथ! देखिए क्योंकि सास भी कभी बहू थी, 29 जुलाई से रात 10:30 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर और कभी भी जियो हॉटस्टार पर.’
सुनहरी यादों को एक बार फिर से जीने का मौका
यह शों पुराने दर्शकों के लिए उन सुनहरी यादों को फिर से जीने का मौका, और नई पीढ़ी के दर्शकों के लिए एक ऐसा शो देखने का अनुभव, जिसने कभी रिकॉर्ड तोड़ टीआरपी बटोरी थी और हजारों एपिसोड तक चला था.
नए दौर की नई कहानी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में कहानी को नए दौर के हिसाब से दिखाई जाएगी. इस बार स्मृति ईरानी ‘बा’ का किरदार निभाएंगी, जिसे पहले सीजन में सुधा शिवपुरी ने निभाया था. वही नई लीड ‘परी’ का किरदार शगुन शर्मा निभाएंगी, जो विरानी परिवार की कहानी को आगे ले जाएंगी.
तो फिर तैयार हो जाइए इस पॉपुलर शो से एक बार और जुड़ने के लिए, क्योंकि कुछ कहानियां कभी खत्म नहीं होती.