Aamir Khan: हर कलाकार की तमन्ना होती है कि उसके हजारों लाख को फैन हो जो उनकी एक झलक पाने के लिए अपने पसंदीदा कलाकार का घंटों इंतजार करें. बॉलीवुड में कुछ ही कलाकार ऐसे हैं जिनकी झलक देखने के लिए उनके घर के बाहर हजारों में भीड़ जमा होती है. इसमें पहला नाम आता है अमिताभ बच्चन का जिनके जुहू स्थित बंगले के बाहर हमेशा हफ्ते में एक दिन रविवार को हजारों की तादाद में भीड़ जमा होती है, अमिताभ बच्चन की एक झलक देखने के लिए घंटो उनका इंतजार करती है, ऐसा ही कुछ सलमान और शाहरुख के घर के बाहर भी उनके फैंस की भीड़ का नजारा देखने को मिलता रहता है.

लेकिन तीनों खानों में आमिर खान ही एक ऐसे खान है जो इतनी ज्यादा डाउन टू अर्थ है कि उनके घर के बाहर कभी आमिर के फैंस की भीड़ देखने को नहीं मिली, सरल स्वभाव के परफेक्शनिस्ट आमिर खान इतने डाउन टू अर्थ है, की प्लेन में भी वो बिजनेस क्लास में नहीं बल्कि आम लोगों के साथ इकोनॉमी क्लास में सफर करते है.

और लातूर जैसे गांव जाकर पानी योजना पर गांव वालों के साथ मिल कर काम करते हैं. इसी के चलते हाल ही में जब एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान से सवाल किया गया कि सलमान और शाहरुख की तरह उनके घर के बाहर भीड़ क्यों नहीं लगती? जिसके जवाब में आमिर खान ने हंसते हुए बताया, की एक बार उनके भी घर के बाहर फैंस की भीड़ थी जब की वह अपना घर रिपेयर होने के चक्कर में कार्टर रोड पर एक बिल्डिंग में 3 साल के लिए शिफ्ट हुए थे.

एक बार उनके घर के बाहर प्रशंसकों की अच्छी खासी भीड़ थी, जिसे देखकर आमिर खान के अनुसार वह बहुत खुश हुए यह सोच कर कि आखिरकार मेरे लिए भी मेरे फैंस मिलने के लिए मेरे घर के बाहर खड़े हुए हैं, उस वक्त मैं अपने उन फैंस से मिलने उनके पास पहुंचा तो पता चला कि वो भीड़ मेरे लिए नहीं बल्कि टाइगर श्रॉफ के ने लगी हुई है. जो कि उसी बिल्डिंग में रहते हैं.

अपने लिए आई हुई भीड़ को लेकर मुझे जो गलतफहमी हुई थी वो पूरी तरह दूर हो गई. उस वक्त मुझे लगा कि शायद मैं उतना बड़ा स्टार नहीं हूं जितना कि अमित जी, सलमान और शाहरुख खान है.

आमिर खान भले ही अपने आप को स्टार ना मानते हो लेकिन उनसे बेहतर कलाकार कोई नहीं है. इस बात में कोई दो राय नहीं है… Aamir Khan

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...