Samantha Ruth: कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन के लिए पैसे से ज्यादा इमोशंस महत्त्वपूर्ण होते हैं जिस के चलते पति द्वारा ऐलिमनी के नाम पर दिया गया पैसा टूटे दिल का जख्म नहीं भर सकता, लेकिन फिर भी ज्यादातर लोग प्यार, शादी और रिश्ते से ज्यादा पैसे को महत्ता देते हैं और भविष्य के लिए ऐलिमनी के नाम पर जो भी मिलता है तलाक के बाद पति से ले लेते हैं.
खुद पर विश्वास
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो ऐलिमनी ठुकराने का भी दम रखते हैं. ऐसी ही एक मशहूर ऐक्ट्रैस सामंथा रुथ प्रभु हैं जिन की शादी 2017 में नागा चैतन्य से हुई थी. वे दोनों 2021 में दोनों अलग हो गए थे. उन के रिश्ते के टूटने की वजह तो पता नहीं चल पाई लेकिन खबरों के अनुसार उन के पति साउथ के सुपरस्टार नागा चैतन्य ने 200 करोड़ एलिमनी औफर दिया था जिसे सामंथा रूथ ने लेने से इनकार कर दिया.
उन को ₹50 करोड़ का भी औफर दिया था, लेकिन उसे भी सामंथा ने लेने से इनकार कर दिया क्योंकि उन के हिसाब से दिल तोड़ने और बेवफाई की भरपाई की कोई कीमत नहीं होती.
प्यार, शादी और धोखा
सामंथा को जब नागा चैतन्य से प्यार में धोखा मिला था, तब सामंथा मां बनने की तैयारी कर रही थीं. लिहाजा, सामंथा ने अपने पति नागा चैतन्य से तलाक के बाद एलिमनी लेने से मना कर दिया और अपनी मेहनत के दम पर सिर्फ साउथ में ही नहीं, बल्कि बौलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बना ली.
फिल्म ‘पुष्पा’ में स्पैशल कैमियो करने के अलावा वरुण धवन के साथ फिल्म ‘हनी बनी’ को ले कर भी वे काफी चर्चा में हैं.
तलाक के बाद समांथा को अपनी बीमारी औटोइम्यून मायोसिटीस के बारे में भी पता चला जिस का जिक्र उन्होंने करण जौहर के शो में किया था. इतनी सारी मुश्किलों के बावजूद समांथा प्रभु बौलीवुड और साउथ में पूरी तरह सक्रिय हैं, वही उन के पति नागा चैतन्य ने दूसरी शादी कर के अपनी अलग दुनिया बसा ली है. Samantha Ruth