Raj Kapoor: एक समय वह भी था जब कुछ दिग्गज फिल्म निर्माण के दौरान क्रिएटिविटी के चलते दिमाग से ज्यादा दिल से काम लेते थे. एक बार जो चीज उन को भा गई फिर वह उस को किसी भी तरह नहीं छोड़ते थे और बाद में उन की वही खोज पूरी दुनिया पसंद करती थी.
ऐसा ही कुछ एक इंटरव्यू के दौरान रणधीर कपूर ने बताया कि उन के पिता राज कपूर ने कैसे सिर्फ एक गाना सुनने के बाद इतना मोहित हो गए कि उस गाने को आधार बना कर न सिर्फ फिल्म की कहानी लिख दी, बल्कि उस कहानी पर एक सुपरहिट फिल्म भी बनाई. फिल्म का नाम था ‘राम तेरी गंगा मैली’, जिस में राज कपूर ने पहाड़ों से आई एक लड़की मंदाकिनी को हीरोइन बना दिया था।
कौन सा गाना था वह
रणधीर कपूर ने बताया कि एक बार मेरे पिताजी ने एक फंक्शन में संगीतकार रविंद्र जैन द्वारा गाया गीत ‘एक राधा, एक मीरा, दोनों ने शाम को चाहा…’ सुना. यह गाना मेरे पिताजी राज कपूर साहब को इतना पसंद आया कि उन्होंने रविंद्र जैन को घर में बुला कर अपनी पूरी फैमिली को वही गाना सुनाने के लिए बोला। उस के बाद पिताजी ने मुझे उस दौरान ₹25,000 का चेक रविंद्र जैन को देने के लिए कहा.
रणधीर ने आगे बताया कि बाद में मेरे पिता राज कपूर साहब ने रविंद्र जैन से कहा कि वह यह गाना अपनी फिल्म में लेंगे। मामला इतने में ही खत्म नहीं हुआ, राज कपूर साहब रविंद्र जैन के साथ 1 हफ्ते के लिए गायब हो गए और जब वे वापस लौटे तो उन्होंने रविंद्र जैन से और कई गाने गवाए जो वे अपनी फिल्म में लेने वाले थे। जब पिताजी राज साहब से पूछा गया कि इस फिल्म की कहानी क्या है तो उन्होंने रविंद्र जैन का गाना ‘एक राधा एक मीरा…’ को आधार बना कर फिल्म की कहानी लिखने का निर्णय लिया.
हिट रही फिल्म
रणधीर आगे कहते हैं कि राज कपूर साहब ने ही इस फिल्म की कहानी लिखी, जिस का नाम था ‘राम तेरी गंगा मैली’, जिस में हीरोइन यानि मंदाकिनी हीरो को राधा की तरह प्यार करती थी, तो दूसरी हीरोइन मीरा की तरह। इसी बेस पर फिल्म बनी।
रविंद्र जैन के सारे गाने इस फिल्म में इस्तेमाल किए गए और पिता राज कपूर ने ‘राम तेरी गंगा मैली’ जैसी फिल्म का निर्माण किया, जिसे आज भी एक बेहतरीन फिल्म के लिए याद किया जाता है और आज भी इस फिल्म के गाने बेहद लोकप्रिय हैं.
Raj Kapoor