Shahrukh Khan: बौलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का नाम हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर एक्टर की श्रेणी में शामिल हुआ. 1 अक्टूबर 2025 को जारी की गई हुरून रिच लिस्ट में इंडिया के सबसे अमीर एक्टर की श्रेणी में शामिल शाहरुख खान की नेटवर्थ 1.4 बिलियन डॉलर अर्थात 12490 करोड़ रुपए बताई गई है.
गौरतलब है बिलियनर्स की लिस्ट में शामिल शाहरुख खान ने विदेशी एक्टर अर्नाल्ड, टेलर स्विफ्ट और सेलेना गोमेज, टॉम क्रूज आदि अमीर ऐक्टरों को काफी पीछे छोड़ दिया है. इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख की नेटवर्थ 12490 करोड़ है.
शाहरुख के अनुसार सफलता पाने से ज्यादा उस सफलता को संभालना ज्यादा मुश्किल है
शाहरुख खान ने बतौर एक्टर अपनी करियर की शुरुआत टीवी अर्थात छोटे पर्दे से आर्मी और सर्कस सीरियल से की थी, उस दौरान शाहरुख खान ने भी शायद नहीं सोचा होगा, कि वह एक दिन इतने बड़े एक्टर बन जाएंगे की पूरी दुनिया में सबसे अमीर एक्टर कहलाएंगे, लेकिन इस बात का विश्वास उनकी मां को जरूर था की एक दिन उनका बेटा शाहरुख बतौर एक्टर सबके दिलों पर राज करेगा.
शाहरुख खान ने अपने इंटरव्यू में अपनी मां के इसी कॉन्फिडेंस को साझा किया था, इस दुख के साथ कि अगर काश मेरी मां आज जिंदा होती तो अपने बेटे की ये कामयाबी देख कर बहुत खुश होती, शाहरुख खान के अनुसार एक कलाकार के लिए कामयाबी पाना या पैसा कमाना उतना मुश्किल नहीं है जितना कि उसको संभाल पाना है.
गौरतलब है पिछले कुछ सालों में शाहरुख की जिंदगी में कई बड़े उतार चढ़ाव आए लेकिन उसका असर शाहरुख ने कभी भी अपने काम पर नहीं पड़ने दिया.
मजे की बात तो यह है की हाल ही में जब शाहरुख खान ने अपना बंगला मन्नत रिनोवेशन के लिए खाली किया और कुछ समय के लिए दूसरी जगह शिफ्ट हुए तो कुछ ढोंगी ज्योतिष भविष्यवाणी करने लगे कि शाहरुख खान बैंक करप्ट हो गए हैं जिस वजह से उनको अपना बंगला खाली करना पड़ा, इस दौरान कई हेटर्स और ढोंगी ज्योतिष ने शाहरुख को दिवालिया घोषित कर दिया था, जिसका मुंह तो जवाब शाहरुख ने दुनिया का सबसे अमीर एक्टर का अचीवमेंट के साथ दिया.
शाहरुख खान की खासियत है, कि चाहे जो हो जाए वह कभी अपना आपा नहीं खोते और ना ही कभी गुस्से से पेश आते है, बस वो पब्लिकली अपने अंदाज में कह देते हैं, कुर्सी की पेटीयां बांध लो मौसम बदलने वाला है.
खास बात ये है कि वो मौसम बदल भी देते हैं, बतौर एक्टर उनकी फिल्में जवान और पठान की अपार सफलता इस बात का उदाहरण है.
एक्टिंग के जरिए कमाए हुए पैंसो को कई सारे बिजनेस में इन्वेस्ट करके 10 हजार करोड़ में शाहरुख का फैला हुआ कारोबार
एक समय था जब बॉलीवुड के कई एक्टर अपना कमाया हुआ पैसा शराब और शबाब में तबाह कर दिया करते थे, और जब उनका आखिरी वक्त आया तो उनके पास कुछ नहीं बचा था सिवाय बीमारी के. लेकिन आज के एक्टर ग्लैमर वर्ल्ड की चमक दमक की सीमित समय सीमा से वाकिफ हैं जिसके चलते वह एक्टिंग से कमाया पैसा किसी ना किसी बिजनेस में इन्वेस्ट कर देते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण 12,490 करोड़ के मालिक शाहरुख खान है, जिसने अपनी एक्टिंग से कमाया पैसा कई अलगअलग व्यवसाय में इन्वेस्ट किया और उस पैसे को दोगुना तिगुना करके उससे भी कहीं ज्यादा कमाकर अपना खुद का अंपायर खड़ा कर लिया जिसके वह बेताज बादशाह है.
एक्टिंग के जरिए कमाए पैसों को उन्होंने कई सारे बिजनेस में इस तरह इन्वेस्ट कर किया कि उनकी 10000 करोड़ की नेट इनकम सिर्फ उनके कई बिजनेस के जरिए दिखाई देती है. पेश है इसी पर एक नजर.
1 साल में 5000 करोड़ बढ़ी बादशाह शाहरुख खान की नेटवर्थ …. हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2024 में शाहरुख की नेटवर्थ 7300 करोड़ दर्ज की गई थी . लेकिन 2025 में महज 1 साल में उनकी नेटवर्थ 5000 करोड रुपए बढ़कर 12490 करोड़ पहुंच गई.
शाहरुख खान की फिल्मों की फीस के अलावा प्रोडक्शन हाउस रेड चिली एंटरटेनमेंट से भी बड़ी कमाई आती है जिसमें वह फिल्म, वेब सीरीज और विज्ञापन का निर्माण करते हैं. उनके रेड चिली प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्में जवान और डंकी ने ज़बरदस्त कमाई की है, इसके अलावा 2006 में शाहरुख ने रेड चिलीज वीएफएक की स्थापना भी की, जो एक आधुनिक विजुअल इफेक्ट स्टूडियो है.
इसके अलावा शाहरुख खान ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए करोड़ों की फीस लेते हैं, साथ ही पत्नी गौरी खान डी डेकोर की फाउंडर है, वही उनका बेटा आर्यन खान लग्जरी क्लोदिंग ब्रांड डीव्योल के मालिक है. इसके अलावा आर्यन ने 120 करोड़ के बजट में वेब सीरीज द बेड्स ऑफ बॉलीवुड बनाई जिसने अच्छा बिजनेस किया.
उनके बंगले मन्नत की कीमत 200 करोड़ है जो रिनोवेशन के बाद और बढ़ जाएगी. इसके अलावा शाहरुख खान के पास दिल्ली, अलीबाग, दुबई, लंदन और इंग्लैंड में प्रॉपर्टी है. लंदन के पॉकलेन में अपार्टमेंट, बारवेर्ली हिल्स में विला,दिल्ली में प्रॉपर्टी, अलीबाग में फार्महाउस, दुबई में नया घर, आदि प्रॉपर्टी है.
शाहरुख खान ने रेडीको खेतान, और निखिल कामत के साथ मिलकर डी यावोल स्पिरिट नामक एक लग्जरी एल्कोबेव (मादक पेय शराब ) कंपनी की स्थापना की है. जो प्रीमियर शराब का उत्पादन और विपणन करती है, यह साझेदारी भारतीय और अंतरराष्ट्रीय प्रीमियम शराब बाजार को लक्षित करती है, इसका पहला उत्पाद लग्जरी टेकीला है. इस कंपनी का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डिजाइन आधारित प्रीमियम स्पिरिट का उद्घाटन करना है. यह साझेदारी भारत के प्रीमियम शराब बाजार में प्रवेश करने और उसको बढ़ाने पर केंद्रित है.
शाहरुख खान की कारों का कलेक्शन
शाहरुख खान के पास बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज से लेकर रोल्स-रॉयस और ओडी तक कई लग्जरी गाड़ी शामिल है. उनकी सबसे महंगी कार बुगाटी वेरॉन की कीमत 12 करोड़ है, रोल्स-रॉयस कार की कीमत 9.5 करोड़ है. और बैटले कॉन्टिनेंटल कार की कीमत 3.29 है.
इसके अलावा क्रिकेट प्रेमी शाहरुख आबूधाबी नाइट राइडर्स, लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स, ट्रीन बांगो नाइट राइडर्स जिसकी ब्रैंड वैल्यू 109 करोड़ मिलियन डॉलर है. अर्थात 966 करोड़ से ज्यादा है. शाहरुख खान कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल टीम के सह मालिक है जहां से उनके अतिरिक्त आय अच्छी कमाई होती है.
इन सब से यही साबित होता है कि वह एक सफल एक्टर ही नहीं बल्कि एक अच्छे बिजनेस मैन भी है, जो आज की युवा पीढ़ी के लिए मिसाल है.
Shahrukh Khan
