Destination Wedding: वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है और आजकल हर युवा अपनी शादी को स्वीट और  यूनिक मैमोरी बनाना चाहता है क्योंकि आज शादी 2 परिवारों या वर और वधू का मिलन ही नहीं, बल्कि विवाह करने वाले जोड़ों की जिंदगी का महत्त्वपूर्ण इवेंट होता है. इस इवेंट को यादगार बनाने के लिए आजकल डैस्टिनेशन वेडिंग का चलन बढ़ गया है.

डैस्टिनेशन वेडिंग यानि किसी दूसरे शहर या पर्यटन स्थल पर जा कर विवाह करना. आम वेडिंग की अपेक्षा डैस्टिनेशन वेडिंग थोड़ी महंगी तो पड़ती है पर यदि कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो आप कम खर्चे में भी डैस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं.

यदि आप भी आने वाले वेडिंग सीजन में डैस्टिनेशन वेडिंग करने का प्लान कर रहे हैं तो निम्न टिप्स आप के बहुत काम के हैं :

एअरलाइंस और होटल्स के साथ करें पार्टनरशिप डील्स

डैस्टिनेशन वेडिंग में सब से ज्यादा खर्च मेहमानों को ले जाने में होता है. यदि आप के गेस्ट ज्यादा हैं और फ्लाइट से जाना है तो आप ग्रुप बुकिंग कर के काफी खर्च बचा सकते हैं. एअरलाइंस एकसाथ 20-30 बुकिंग करने पर डिस्काउंट औफर करते हैं. होटल भी स्टे व ट्रैवल औफर्स देते हैं और इस तरह आप दोनों की एकसाथ बुकिंग कर के खर्चे में 15 से 20% तक बचत कर सकते हैं.

कोलेबोरेशन से बचाएं बजट

आजकल सोशल मीडिया में कोलेबोरेशन बहुत ट्रेंडिंग है. इस के लिए विभिन्न ब्रैंड्स ज्वैलरी डिजाइनर, डैकोरेटर्स, फोटोग्राफर, प्रोमोशन के लिए स्पौंसरशिप देते हैं. इस के बदले उन के प्रोडक्ट्स का उपयोग करना होता है और सोशल मीडिया या कार्ड्स में क्रेडिट देना होता है. इस प्रकार के कोलेबोरेशन से आप के बजट में काफी बचत हो जाती है.

सभी रस्मों के लिए एक ही वैन्यू चुनें

शादी, संगीत और रिसेप्शन अलगअलग वैन्यू पर चुनने से लाइटिंग, डैकोरेशन और ट्रांसपोर्ट पर अलगअलग खर्च होता है. इस से बचने के लिए सभी रस्मों को एक ही वैन्यू पर करें, भले ही रस्म के अनुसार आप सैटअप में थोड़ाबहुत बदलाव कर सकते हैं. इस से 20-25% तक बचत हो जाती है

ई इन्विटेशन, डिजिटल फोटोबुक हैं किफायती

पारंपरिक प्रिंटेड कार्ड्स और गिफ्ट पर अनावश्यक लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं और अंत में वे कार्ड रद्दी की टोकरी में चले जाते हैं.

आजकल डिजिटल युग का जमाना है. आप कस्टम ई कार्ड्स या वीडियो इन्विटेशन का प्रयोग करें. ये मिनटों में मेहमानों के पास पहुंच जाते हैं. अलबम की जगह डिजिटल फोटोबुक बना कर आप काफी बचत कर सकते हैं.

औफ सीजन में करें शादी

शादियों के सीजन में होटल, फ्लाइट, डैकोरेशन और कैटरिंग सभी कीमतें आसमान छूती हैं. औफ सीजन में आप खर्चे में कटौती कर सकते हैं.

मैन्यू में लोकल का दें तड़का

डैस्टिनेशन वेडिंग में सामान्य मैन्यू के साथसाथ स्थानीय व्यंजन को शामिल करें. इस से आप के मेहमानों को नया टैस्ट तो मिलेगा ही साथ ही साथ बजट भी मेंटेन होगा. लोकल केटर्स सस्ते में मिल जाते हैं और शादी में फैस्टिवल्स जैसी वाइव आती है.

रेंट का भी लें अनुभव

आजकल रेंटल ज्वैलरी और आउटफिट काफी चलन में हैं. इस से आप बहुत कम खर्चे में फैशनेबल ज्वैलरी और आउटफिट कैरी कर सकते हैं. आप कुछ ज्वैलरी और आउटफिट खरीद लें शेष को रेंट पर ले कर काफी खर्च बचा सकते हैं.

मेहमानों की संख्या सीमित रखें

डैस्टिनेशन वेडिंग में चूंकि मेहमानों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रेन, फ्लाइट या बस से ले जाने की व्यवस्था करनी होती है, ऐसे में जितने कम मेहमानों की संख्या होगी उतना ही खर्च बचेगा.

कोरोना के बाद से वैसे ही सीमित मेहमानों की उपस्थिति में शादियां होने लगी हैं. सीमित मेहमानों की उपस्थिति में शादी कर के आप लोकल के लोगों के लिए अलग से रिसेप्शन प्लान कर सकते हैं.

Destination Wedding

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...