Smart Home Lock: हाल ही में इंदौर के एक कारोबारी की उसके ही पेंट हाउस में मृत्यु हो गई. रात्रि के समय जब पूरा परिवार सो रहा था उसी समय उनके पेंट हाउस में शौर्ट सर्किट हो गया जिससे घर के मुख्य दरवाजे पर लगा इलेक्ट्रिक औटोमेटिक स्मार्ट लौक ख़ुद ही लौक हो गया. रात्रि के समय जब परिवारजनों को आग लगने का अहसास हुआ और वे बाहर निकलने के लिए मुख्य दरवाजे तक आए तब तक औटोमैटिक इलेक्ट्रिक लौक खुद ही बंद हो गया था जिसके कारण उन्हें बाहर आने में काफी समय लग गया.

परिवार के मुखिया ने परिवार के अन्य सदस्यों को तो किसी तरह बाहर निकाल दिया परंतु खुद बाहर नहीं निकल सके और दम घुटने से उनकी मृत्यु हो गई. आजकल बड़े बंगलों, टाउनशिप और घरों में लोग पारम्परिक तालों की जगह सुरक्षा की दृष्टि से स्मार्ट लौक्स का प्रयोग करने लगे हैं. इन्हें लगाने से एक तरफ जहां चोरी की संभावना बहुत कम हो जाती है वहीं चाबी के सम्भालने का झंझट और चाबी खोने का डर भी नहीं रहता.

क्या है स्मार्ट होम लौक

पारंपरिक तालों की अपेक्षा दरवाजों पर लगाया जाने वाला स्मार्ट लौक एक इलेक्ट्रानिक लौक है जिसे चाबी के बजाय स्मार्टफोन ऐप, फिंगर प्रिंट, कोड या वाइस कमांड से खोला जा सकता है. स्मार्टफोन में ऐप को इंस्टाल करके आप कहीं से भी दरवाजे को लौक या अनलौक कर सकते हैं बस आपके पास इंटरनेट होना चाहिए.

कुछ स्मार्ट लौक फिंगर प्रिंट स्कैनर और कीपैड के साथ भी आते हैं जिन्हें खोलने के लिए फिंगर प्रिंट का मिलान जरूरी होता है. इसी प्रकार गूगल के वाइस असिस्टेंट या अमेजन एलेक्सा से भी कुछ लौक्स को अनलौक किया जा सकता है. आप अपनी आवश्यकता और बजट के अनुसार इन्हें ख़रीद सकते हैं.

ख़रीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

-ऐसे स्मार्ट डोर लौक्स को खरीदें जो एक साथ फिंगर प्रिंट, की बोर्ड, मैकेनिकल चाबी जैसे कई औप्शंस दें ताकि आपात स्थिति या फ़ोन आदि होने पर भी आप घर में प्रवेश कर सकें.

-हमेशा अच्छे ब्रांड और मजबूत बॉडी वाले लौक्स ही खरीदें इनमें एंटी ड्रिल और एंटी पिक फीचर्स चैक करें ताकि सुरक्षा से कोई समझौता न हो.

-केवल बिजली पर ही निर्भरता न रखें बल्कि इन्हें जेनरेटर या इन्वर्टर से कनेक्ट करवायें ताकि लाइट चले जाने पर भी ये अपना काम सुगमता से करते रहें.

-यदि आप सुरक्षा को लेकर अधिक कॉन्शंस हैं तो फिंगर प्रिंट, या फेस रिकग्निशन जैसे बायोमेट्रिक विकल्पों पर विचार कर सकते हैं.

-कुछ लौक्स में रिचार्जेबल बैट्री होती है वहीं अन्य में अलकाइन बैटरी होती है आप यदि नियमित रूप से लोक का प्रयोग करते हैं तो रिचार्जेबल बैट्री और कम प्रयोग करने की स्थिति में अलकाइन बैटरी का प्रयोग कर सकते हैं.

-लौक खरीदते समय लौक की वारंटी और गारंटी पर ध्यान अवश्य दें ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर आप अपने अधिकारों का प्रयोग कर सकें.

-डिजाइन और फिनिशिंग पर भी विशेष ध्यान दें ताकि ये लौक्स आपके घर के सौंदर्य में चार चांद लगायें.

आपात स्थिति के लिए करें ये उपाय

-सभी स्मार्ट लौक में एक छुपा हुआ की होल होता है. स्मार्ट लौक को इन्साटल करवाते समय आप इस कीहोल की जानकारी आप वेंडर से अवश्य लें ताकि आपात काल में दरवाजे को आप खोल सकें.

-यदि सौफ्टवेयर हेंग हो जाए तो ख़ुद ही समस्या को सुलझाने की जगह सर्विस टीम को कॉल करके समस्या को सुलझाया जा सकता है.

-आपात काल के लिए दरवाजे के पास एक हेमर, लोहे की रौड या हथौड़ा रखें ताकि जरूरत पड़ने पर आप दरवाजा तोड़कर बाहर आ सकें

-यदि संभव हो तो एक एंट्री की जगह 2 एंट्री की व्यवस्था रखें ताकि आपात काल में दूसरे दरवाजे से बाहर निकला जा सके.

-आजकल स्मार्ट लोक में फ़ायर डिटेक्टर सिस्टम से जोड़ने की सुविधा होती है इससे जोड़ने का लाभ यह होता है आग लगते ही स्मार्ट लौक अपने आप खुल जाता है और घर में रहने वाले आसानी से घर के बाहर आ जाते हैं.

-घर के प्रत्येक सदस्य को आपात स्थिति से निबटने की प्रक्रिया समझायें.

Smart Home Lock

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...