Urvashi: ’ ऐंपावरमैंट आइकन अवार्ड फिल्म ‘विदरुन्ना मोट्टुकल’ (1977) से एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत करने वाली कविता रंजिनी, आज उर्वशी नाम के साथ एक नैशनल अवार्ड विनर और मलयालम सिनेमा की मंझ कलाकार के रूप में पूरी दुनिया में जानी जाती हैं. उर्वशी एक ऐसी अदाकार हैं जो किसी भी रोल को बड़ी सरलता और सुंदरता से पेश कर हर किसी को अपनी कला से मोहित कर लेती हैं. एक लीड कलाकार की शुरुआत 1980 में लीड ऐक्ट्रैस के रूप में उभर कर आईं उर्वशी ने मलयालम फिल्मों में धूम मचा दी और फिर उन्होंने मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में 700 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया. अपने शानदार कैरियर को 4 दशकों से भी अधिक समय से निभाती आ रही हैं. अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जानी जाने वाली उर्वशी ने कौमेडी से ले कर गहन विषय के कई नाटक, फिल्मों में विभिन्न प्रकार के पात्रों को सहजता से प्रस्तुत किया है. दरअसल, उर्वशी का जन्म कला से समृद्ध परिवार में हुआ था, जो कला की जड़ों से जुड़ा था. इसलिए बचपन से ही उर्वशी में कला के प्रति एक समर्पणभाव हमेशा से रहा. थिएटर और सिनेमा में मातापिता को कला की प्रस्तुति देते हुए देख कर बड़ी हुईं और आज अपनी परफौर्मैंस से वे हर तरह की भूमिका बहुत ही सहज रूप से निभा लेती हैं. उन की यह सहजता आज उन्हें मलयालम सिनेमा की एक बहुमुखी कलाकार के रूप में दर्शाती है.
सक्सैस, कमबैक और नैशनल अवार्ड
फिल्म ‘मझविल्कावडी’ (1989), ‘गौडफादर’ (1991), ‘अचुविंते अम्मा’ (2005) और ‘पार्वती परिणयम’ (1995) मेें उन्हें कुछ आलोचना का सामना करना पड़ा लेकिन व्यावसायिक सफलता भी पाई. एक छोटे ठहराव के बाद उन्होंने एक यादगार कमबैक किया. फिल्म ‘उल्लोझुक्कू’ (2024) में लीलाम्मा पात्र की भूमिका को उत्कृष्ट ढंग से पेश करने के लिए उन्हें 2025 में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला. उर्वशी ने अपने अभिनय से मलयालम सिनेमा को काफी समृद्ध तो किया ही, साथ ही महिलाओं के चित्रण को एक मजबूत रूपरेखा भी प्रदान की.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन के फायदे
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
24 प्रिंट मैगजीन + डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन के फायदे
- 24 प्रिंट मैगजीन + मोबाइल पर पढ़ने की सुविधा
- डिजिटल सब्सक्रिप्शन के बेनिफिट्स
- गृहशोभा इवेंट्स का फ्री इन्विटेशन
24 प्रिंट मैगजीन + डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन के फायदे
- 24 प्रिंट मैगजीन + मोबाइल पर पढ़ने की सुविधा
- डिजिटल सब्सक्रिप्शन के बेनिफिट्स
- गृहशोभा इवेंट्स का फ्री इन्विटेशन
